पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी ही 7 माह की बेटी अंकिता को पास के गुड़रा नदी में फेंक दिया. जिससे बच्ची की मौत हो गयी है. घटना रविवार की सुबह दुडकू गांव का है. जानकारी के मुताबिक शनिवार रात को उसकी अपने साथ झगड़ा गया, जिसके बाद महिला ने गुस्से में आकर अपनी नवजात बेटी को नदीं में फेंक दिया.
नहाने के दौरान बेटी को फेंका नदी में
जानकारी के मुताबिक पूर्वी सिंहभूम के दुडकू गांव के रहने वाले सुकुमार आचार्य की पत्नी सुप्रिया आचार्य रविवार सुबह नहाने गुड़रा नदी में नहाने गयी थी. इस दौरान उसने अपनी बेटी को नदी में फेंक दिया और घर आ गयी. जब उसके पति ने उससे पूछताछ की तो वह बच्ची को नदीं में फेंक आयी है. इसके बाद परिवार के सदस्य समेत ग्रामीण आक्रोशित हो गये और महिला के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.
Also Read: आजादी के 75 साल बाद भी इस आदिवासी बहुल गांव में पक्की सड़क नहीं, वन विभाग बना रहा मिट्टी मोरम पथ
7 माह की बच्ची का नदी से शव बरामद
घटना की सूचना मिलने पर जादूगोड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अपने कब्जे में ले लिया. उसकी निशानदेही पर 7 माह की बच्ची का शव बरामद कर लिया. इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी ने बताया कि दुडकू गांव की रहने वाली सुप्रिया आचार्य ने अपनी 7 माह की बच्ची को नदी में फेंक दिया था. जिससे उसकी मौत हो चुकी है. पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है.
पुलिस ने महिला को भेजा जेल
पुलिस की पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया कि अक्सर उनका पति घर में उसके साथ गाली-गलौज, झगड़ा करता रहता था. शनिवार की रात भी किसी बात को लेकर पति के साथ विवाद हुआ. इसके बाद गुस्से में आकर रविवार को उसने अपनी बच्ची को गुड़रा नदी में फेंक दिया. पुलिस ने धारा 103(1)/238 बीएनएस के तहत सुप्रिया आचार्य के ऊपर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
Also Read: लालू प्रसाद यादव से पटना में मिले झारखंड के मंत्री संजय प्रसाद यादव, आरजेडी सुप्रीमो ने दी ये सलाह