Loading election data...

लीवर कैंसर से पीड़ित है पूर्वी सिंहभूम का ये व्यक्ति, इलाज में गंवा चुका है सब कुछ, अब सरकार से मांग रहा मदद

पूर्वी सिंहभूम का बिरेन मंडल आज लीवर कैंसर से पीड़ित है, आज उन्होंने इलाज में अपना सब कुछ गंवा दिया है. अब उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2021 3:12 PM

पूर्वी सिंहभूम : बरसोल के गोपालपुर पंचायत अंतर्गत बृंदावनपुर गांव के बिरेन मंडल (50) नामक व्यक्ति के लीवर कैंसर हो जाने से पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के बारीपदा में इलाज करवाकर सब कुछ गंवा दिया है. अब वह सरकार से इलाज की गुहार लगाया है.

बिरेन मंडल ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि एक महीने पहले जब पेट दर्द होना और पेट फूलना शुरु हुआ तब पश्चिम बंगाल के गोपीबल्लपुर जा कर अपना इलाज कराया था. वहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम ने ओड़िशा के बारीपदा मेडिकल हॉस्पिटल रेफर कर दिया. बारीपदा में पहले तो पेट की स्कैनिंग हुई फिर पांच दिन अस्पाताल में एडिमट किया गया. जब इसके बाद भी राहत नहीं मिली तो परिजनों ने पैसों का इंतजाम कर जमशेदपुर के ब्रह्मानंद अस्पताल ले गये.

जहां टेस्ट के बाद पता चला कि लिवर में कैंसर हो चुका है. डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए दूसरे राज्य के कैंसर अस्पाताल ले जाने की सलाह दी. मगर परिजनों के पास इतना पैसे नहीं है कि वो दूसरे राज्य जाकर इलाज करा सके. जब कोई रास्ता दिखाई न दिया तो उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

जानकारी के मुताबिक मरीज का एकमात्र बेटा है जो कि दूसरे राज्य में रहकर मजदूरी करता है. मरीज के पास अपनी जमीन जायदाद भी नहीं है. अभी तक करीब 50 हजार रुपया इलाज में ख़र्च हो चुका है. जबकि डॉक्टरों की मानें तो इलाज में लाखों का खर्च होगा. परिवार के पास इतने पैसे नहीं है कि वो इतने पैसे लगाकर इलाज करा सके. अब परिजन सरकार और प्रशासन से इलाज के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version