मुसाबनी. मुसाबनी की सोहदा ग्रामसभा के प्रधान दिलीप हेंब्रम की अध्यक्षता में बुधवार को सुरदा क्रॉसिंग पर बैठक हुई. इसमें बंद पड़ी सुरदा फेस टू पर चर्चा हुई. बैठक में आदिम जनजाति कल्याण समिति की जिलाध्यक्ष रानी सबरीन समेत सुरदा फेस टू के मजदूर उपस्थित थे. मजदूरों को रोजगार को लेकर फेस टू को जल्द चालू करने की मांग की. ग्राम प्रधान दिलीप हेंब्रम ने एचसीएल प्रबंधन पर 9 अक्तूबर को घाटशिला में भूमि उप समाहर्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में हुए निर्णय की खिलाफी और सोहदा ग्रामसभा के साथ अशोभनीय व्यवहार करने का आरोप लगाया. श्री हेंब्रम ने कहा कि प्रबंधन की वादा खिलाफी और सोहदा ग्राम सभा के साथ प्रबंधन के अशोभनीय व्यवहार के विरोध में सुरदा माइंस में आर्थिक नाकेबंदी होगी. एसडीओ को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि सुरदा फेस टू के मामले को लेकर सोहदा ग्राम सभा शांतिपूर्ण बात करने की पहल की. एचसीएल के डीजीएम ने सोहदा ग्राम सभा को मजदूरों के समक्ष कहा कि सुरदा फेस टू के विषय में कोई बात नहीं करेंगे, जो करना है कर लें. प्रबंधन की इस तरह से सार्वजनिक रूप से सोहदा ग्राम सभा और मजदूरों के साथ किए गए व्यवहार से क्षुब्ध होकर सोहदा ग्राम सभा और मजदूरों ने प्रबंधन को एक सप्ताह का समय देकर ग्राम सभा के साथ बैठक करने का अल्टीमेटम देने का निर्णय लिया है. प्रबंधन ग्राम सभा के साथ एक सप्ताह के अंदर बैठक नहीं करता है, तो फेस टू के मजदूर परिवार के साथ सुरदा खान में आर्थिक नाकेबंदी करने को बाध्य होंगे. इसकी सारी जिम्मेवारी कंपनी प्रबंधन की होगी. बैठक में प्रशांत हांसदा , विनय रजक, सेन मुर्मू ,कारण कारूवा, सोमाय सोरेन, गणेश सोरेन, सपन देव, कंदरा मुर्मू ,सुशील शर्मा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है