21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

chaibasa News : शिक्षा, भोजन, सुरक्षा व खुशनुमा माहौल बच्चों के अधिकार

झींकपानी में अंतराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित

झींकपानी. झींकपानी के जोड़ापोखर में बुधवार को एस्पायर संस्था ने अंतराष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किये. बच्चों व अभिभावकों ने प्रभातफेरी निकाल कर बाल अधिकारों को लेकर समाज में जागरूकता अभियान चलाया. आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच मुख्य अतिथि पंचायत समिति के पूर्व सदस्य रघुनाथ गोप ने स्वेटर वितरण किया. श्री गोप ने कहा कि सभी माता-पिता अपने बच्चों को बेहतर परवरिश देने का दावा करते हैं. हर माता-पिता को लगता है कि हम बच्चों को सभी अधिकार दे रहे हैं, जबकि जाने-अनजाने में बच्चों के कई अधिकारों का हनन हो जाता है. हर बच्चे को भोजन और सेहत के अधिकार के साथ खुशनुमा माहौल में रहने व पूर्ण सुरक्षा पाने का अधिकार है. कई बार बच्चों के इन अधिकारों का हनन होता है. वे सब कुछ समझते हुए भी मन की बात कह नहीं पाते हैं.

बाल अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करें

बाल अधिकार देश के हर बच्चे को प्राप्त है. उन्हें घर-परिवार के साथ समाज में रहने व स्वस्थ विकास के लिये दिये गये. अधिकारों की जानकारी सभी को होनी चाहिए. हमारी जिम्मेदारी है कि हम बाल अधिकारों को जानें और दूसरों को भी जागरूक करें, तभी बाल अधिकार दिवस मनाना सार्थक होगा. इस अवसर पर अभिभावकों व माता-पिता को बाल अधिकार को लेकर एस्पायर कर्मी जयंती सिंकू ने शपथ दिलायी. कार्यक्रम में वार्ड सदस्य ममता मुंडा, आंगनबाड़ी सेविका कुंती बिरुली, प्रिया बालमुचू, सुलोचना देवी, मीना तियु आदि ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें