धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ स्थित लोयोला हाई स्कूल चोइरा का वार्षिक खेलकूद समारोह शनिवार को संपन्न हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन उपस्थित थे. उन्होंने बच्चों की ओर से प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली व विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया. प्रधानाध्यापक नीरल देवगम ने मंत्री व अतिथियों को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. समारोह में रामदास सोरेन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लोयोला स्कूल खुलने से शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है. विद्यालय में 90% अनुसूचित जनजाति के छात्र हैं. झारखंड में 74% साक्षरता है, जिसे शत प्रतिशत करना उनका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र और प्रदेश को विकसित करने के लिए शिक्षा पहली सीढ़ी है. यह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सपना है. प्रदेश में उत्कृष्ट विद्यालय खोलकर बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का संकल्प हमारी सरकार ने लिया है. इसके लिए उत्कृष्ट विद्यालय खोले जा रहे हैं. ऐसे 80 विद्यालय खोले जा चुके हैं. डेढ़ सौ विद्यालय और खोलने की योजना सरकार की है.
निजी स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों की व्यवस्था होगी
मंत्री ने कहा कि निजी स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों में बच्चे पढ़ें ऐसी व्यवस्था की जायेगी. बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने की सोच से सरकारी स्कूलों में भी सीबीएसई पैटर्न में पढ़ाई कराई जा रही है. नेतरहाट की तर्ज पर दो स्कूल और खोले जायेंगे. पूरे प्रदेश में चार हजार नये स्कूल खोलने की योजना है.मुख्यमंत्री हेमंत की सोच है कि सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र भी आइएएस आइपीएस और डॉक्टर बनें. लोयोला स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है, लेकिन अभी तक स्वीकृति के बाद भी अनुदान नहीं मिला है. उन्होंने प्रधानाचार्य से कहा कि वे प्रक्रिया के तहत आवेदन करें, स्कूल को अनुदान दिया जायेगा.2068 अंक प्राप्त कर बिरसा दल बना ओवरऑल चैंपियन
प्रतियोगिता में बिरसा दल के छात्र सर्वाधिक 2068 अंक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियन बने, जबकि द्वितीय स्थान पर तिलका दल ने 1911 अंक, तृतीय स्थान पर सिद्धू दल ने 1852 अंक व चतुर्थ स्थान पर कानू दल ने 1781 अंक प्राप्त किया. प्रधानाध्यापक नीरल देवगम ने ओवरऑल चैंपियन को विजेता कप प्रदान किया. खेलों का संचालन नीरज टेटे, स्नेहा बालमुचू ने किया. बिरसा दल के नायक महेश कुमार मुर्मू, मौसमी मुर्मू, कानू दल के नायक रामधन हेंब्रम व वीरवाहा मांडी, तिलका दल के नायक असित नायक व चंपा मुर्मू और सिद्धू दल के नायक नारायण मुर्मू व स्नेह मुर्मू थे. परेड के कमांडर महेश कुमार मुर्मू, बैंड कमांडर साहिल मुर्मू, जबकि खेल मशाला के धावक सुलेमान सोरेन, सुनीता पूर्ति, लक्ष्मण माहली व अंजलि मुर्मू थीं.
समारोह में ये थे मौजूद
थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार मुंडा, एसडीओ सुनील चंद्र, एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, बीइओ अनीता सिन्हा, बीडीओ बबली कुमारी, सीओ समीर कच्छप, अर्जुन हांसदा, विक्रम टुडू, जगदीश भगत, कालीपद गोराई, शेख सलीम शहजादा, भूतेश पंडित, देवला हांसदा, फूलमनी टुडू, अर्जुन मांडी, कमल मंडल, प्रणव महतो, बाघराय मार्डी आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है