East Singhbhum news : बहरागोड़ा मॉडल स्कूल के अधूरे भवन की शिक्षा परियोजना की टीम ने मापी की
निर्माण कार्य अंतिम चरण में, एक माह में हैंड ओवर की बात कही, शिक्षा विभाग ने 15 जनवरी को मापी करने का आदेश दिया था, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निरीक्षण के बाद रेस हुआ था शिक्षा विभाग
बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के पाटबेड़ा मौजा स्थित मॉडल स्कूल के अधूरे भवन का बुधवार को झारखंड शिक्षा परियोजना के अभियंताओं की टीम ने निरीक्षण किया. टीम में कार्यपालक अभियंता रघुनंदन उरांव, हाइवे कांस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी मनीष कुमार समेत अन्य शामिल थे. इस क्रम में पाया गया कि निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है. हालांकि, रंगाई-पुताई और पाइपलाइन की मरम्मत शेष है. इसे एक महीना में पूरा कर हैंडओवर करने की बात कही गयी. जानकारी हो कि मॉडल स्कूल के बच्चे प्रखंड मुख्यालय हिंदी मध्य विद्यालय में पेड़ के नीचे पढ़ाई करते हैं. उक्त समस्या दैनिक अखबार प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद शिक्षा मंत्री ने अधूरे विद्यालय का निरीक्षण कर निर्माण कार्य पूरा करने की दिशा में पहल शुरू की थी. लगभग आठ बार संवेदक को रिमाइंडर देने के बाद 15 तारीख को अभियंताओं की टीम के साथ अधूरे भवन का जायजा लिया और मापी की. आरटीआइ कार्यकर्ता दिनेश महतो व अभिभावकों ने स्कूल की समस्या को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है