बोड़ाम : काम के दौरान अंडा फैक्ट्री के मजदूर की मौत, 10 लाख मुआवजा मांगा

दोपहर खाना खाने के बाद बादल की तबीयत बिगड़ी. परिजन बोले- बादल के मुंह से निकल रहा था खून.आज होगा पोस्टमार्टम, रिपोर्ट आने पर होगा खुलासा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 11:40 PM

बोड़ाम. बोड़ाम थाना के भुला गांव स्थितअंडा फैक्ट्री में मंगलवार को काम के दौरान मजदूर बादल सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ने से इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गयी. परिवार वालों का कहना है कि मंगलवार दोपहर खाना खाने के बाद अंडा फैक्ट्री में सो गये और अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. इसकी सूचना परिवार को दिन के 12.30 बजे दी गयी. परिवार वालों ने जाकर देखा तो बादल सिंह के मुंह से खून निकल रहा था. ग्रामीणों के सहयोग से उसे जमशेदपुर स्थित टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुरुवार पोस्टमार्टम होगा. घटना की सूचना परिवार के साथ गांव वालों ने बोड़ाम थाना को दी है. बोड़ाम थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि मजदूर बादल सिंह की मौत लू लगने से हुई है या अन्य कोई कारण से, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा.

मुआवजा को लेकर हुई बैठक

दूसरी ओर, बुधवार को भुला गांव के ग्रामीण और अंडा फैक्ट्री के मालिक के बीच मुआवजा को लेकर बैठक हुई. बैठक में ग्रामीण व परिचनों ने 10 लाख रुपये मुआवजा मांगा. ग्रामीणों ने कहा कि मजदूर बादल सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. एक की उम्र 4 महीना और दूसरे की 4 साल है. दोनों बच्चे के भविष्य को देखते हुए 10 लाख मुआवजा की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर अंडा फैक्ट्री के मालिक मुआवजा नहीं देते हैं तो फैक्ट्री के गेट के सामने बादल सिंह का शव रखकर गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version