East Singhbhum News : पटमदा मेन रोड पर अंडा लदा ट्रक पलटा, चालक घायल

पांचियाडीह गांव के पास हुआ हादसा, कुछ देर के लिए सड़क जाम रहा

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:14 AM

पटमदा.टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर रविवार की अहले सुबह पांचियाडीह गांव के पास बीच सड़क पर अंडा लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया. पटमदा पुलिस के सहयोग से चालक को माचा सीएचसी में भर्ती कराया गया है. सड़क के बीचोंबीच ट्रक के पलटने से कुछ समय के लिए सड़क जाम हो गया. कई लोगों को बाइपास सड़क का उपयोग आवागमन करना पड़ा. इसमें खासकर दिहाड़ी मजदूर, सब्जी विक्रेताओं व हाथीखेदा मंदिर जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. पटमदा थाना के अवर निरीक्षक गोपाल कुमार घटनास्थल पहुंचकर ट्रक को साइड कराया. इसके बाद वाहन का आवागमन सामान्य हुआ. दूसरी ओर ट्रक में लदे अंडे फुटने से क्षेत्र में दुर्गंध फैल गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version