East Singhbhum news : बारीपदा से मेदिनीपुर जा रही बस से आठ किलो गांजा जब्त, चालक, कंडक्टर व खलासी हिरासत में
गुप्त सूचना पर बरसोल थाना की पुलिस ने की कार्रवाई, बस में गांजा किसने रखा व कहां ज रहा था, जांच जारी
बरसोल. बरसोल थाना क्षेत्र की पानीसोल-जगन्नाथपुर सड़क पर पानीसोल जंगल के पास शुक्रवार की शाम 4 बजे बारीपादा से मेदिनीपुर जा रही काली मां बस (डब्यूबी 33डी/ 4112) से पुलिस ने करीब आठ किलो गांजा बरामद किया. दरअसल, पुलिस ने गांजा तस्करी होने की सूचना मिलने पर बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव के नेतृत्व में छापामारी की. बस के चालक वरुण महतो, कंडक्टर जयंत कुमार दास व खलासी धरनी महतो को पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है.
थाना के पास चेकनाका देख चालक ने बस को दूसरे रास्ते पर मोड़ा
काली मां बस बारीपदा से मेदिनीपुर के बीच रोज चलती है. शुक्रवार को बस बारीपदा से चली, तो पुलिस को तस्करी की सूचना मिली. इसके मद्देनजर बरसोल थाना के सामने चेकनाका लगाकर जांच शुरू की गयी. इसे देखते हुए चालक ने बस को जगन्नाथपुर चौक से बायीं तरफ पानीसोल लुगाहारा सड़क पर मोड़ दिया. इस रास्ते से दारीसोल के पास हाइवे पर बस निकालना चाह रहा था. पुलिस ने पानीसोल जंगल में पहुंच कर बस को जब्त कर लिया. बस से लगभग 8 किलो गांजा जब्त किया गया.
गांजा की जानकारी नहीं थी, ओवरलोड जुर्माना से बचने के लिए दूसरे रास्ते पर गये : कंडक्टर
बस के कंडक्टर जयंत कुमार दास ने कहा कि हमें मालूम नहीं था कि बस में गांजा है. बरसोल थाना के सामने चेकनाका लगाकर जांच की जा रही थी. हमें लगा कि ओवरलोड के नाम पर आरटीओ चेकिंग कर रही है. एक महीना पहले बस पर ओवरलोड के लिए 14,000 रुपये जुर्माना लगाया गया था. इसी डर से चेकनाका देखकर पैसेंजर के बताने पर पानीसोल- लुगाहारा सड़क पर मोड़ दिया. वहां पुलिस ने रोक कर छापामारी की. बस के रैक में रखे एक थैला में आठ किलो गांजा जब्त किया.
–कोट–
मामले की तहकीकात की जा रही है. गुप्त सूचना पर बस को जब्त कर जांच की जा रही है. गांजा जब्त किया गया है. मौके पर सीओ आर मुंडा, एएस आई कुलदीप ठाकुर, सिकंदर यादव आदि उपस्थित थे.
– चंदन कुमार, थाना प्रभारी, बरसोलडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है