East Singhbhum : भूमिपूजन कार्यक्रम से पैदल लौट रहे बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर, मौत
गालूडीह. देर से एंबुलेंस पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा, पुलिस भी समय पर नहीं पहुंची
गालूडीह. गालूडीह थाना के दारीसाई गंगालाइन होटल के पास रविवार दोपहर में गलत दिशा से आ रही बाइक टेंपो से टकरा गयी. इसके बाद पैदल जा रहे बुजुर्ग को धक्का मार दिया. इससे मौके पर बुजुर्ग की मौत हो गयी. घटना में बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर देर से पुलिस और एंबुलेंस पहुंचने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया.
टेंपो चालक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला
जानकारी के अनुसार, उलदा पंचायत के बेड़ाहातु गांव निवासी पशुपति महतो (70) नवकुंज मंदिर दारीसाई में रविवार को आयोजित भूमिपूजन में शामिल होकर पैदल अपने घर जा रहे थे. इस दौरान बाइक से जमशेदपुर की ओर जा रहे उलदा निवासी सागुन हांसदा की बाइक गलत दिशा से आ रही टेंपो से जा टकरायी. इसके बाद बाइक सवार ने बुजुर्ग को धक्का मार दिया, जिससे पशुपति महतो की मौत हो गयी. घटना में बाइक चालक सागुन हांसदा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. टेंपो चालक मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. घटना के बाद जिला परिषद सदस्य सुभाष सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल को पुतड़ू टोल प्लाजा की एंबुलेंस से अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेजा. घटना के बाद मृतक की पत्नी मालती महतो और पुत्र असित महतो का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के शव को एंबुलेंस से ही घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया. तब तक पुलिस नहीं पहुंची थी. वहीं घायल सागुन हांसदा की गंभीर स्थिति को देख चिकित्सकों ने एमजीएम रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है