20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी में बिजली के पोल गिरे, रंगुनिया व पाचंदो के 500 घर अंधेरे में

शनिवार की शाम आयी आंधी में कई जगहों पर बिजली के खंभे गिर गये

बरसोल. बहरागोड़ा प्रखंड में शनिवार की शाम आयी आंधी में कई जगहों पर बिजली के खंभे गिर गये. इससे बहुलिया पंचायत स्थित पाचंदो व रंगुनिया गांव के करीब 500 घर अंधेरे में हैं. दो दिन पूर्व आयी आंधी में विद्युत पोल टूटने से गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी थी. लोग अंधेरे में रात गुजार रहे थे. जिनके घरों में चापाकल नहीं है, उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ा. रंगुनिया के 120 व पाचंदो के 200 घरों में बिजली कनेक्शन है. रविवार को जगन्नाथपुर पावर हाउस के कुमारडुबी फिटर के बिजली मिस्त्री व दर्जनों ग्रामीणों ने मिलकर बिजली पोल को दुरुस्त किया. बताया गया कि तत्कालीन बिहार सरकार के समय 1980 में गांव में बिजली पहुंची थी. उसके बाद आजतक मरम्मत नहीं हुई. पाटपुर से रंगुनिया तक बिजली के पोल अक्सर गिरते रहते हैं. मौके पर तापस भुइया, भीमदेव भुइया, कार्तिक पोइड़ा, असीम दास, तरुण दास,अमल बेरा, रामहरी बेरा, रामकृष्ण दास, नीरज भुइया आदि उपस्थित थे.

दामपाड़ा : आंधी से हाई टेंशन तार टूटा, 18 घंटे बिजली गुल

घाटशिला में शनिवार की शाम में आयी आंधी-बारिश से 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिर गया. इसके कारण घाटशिला प्रखंड की भदुआ पंचायत स्थित घोटीडुबा में करीब 18 घंटा से विद्युत आपूर्ति प्रभावित है. आधा दर्जन गांवों में विद्युत आपूर्ति शाम 5 से रविवार की दोपहर 1 बजे तक बाधित रही. इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. 11 हजार वोल्ट का तार टूटने से घोटीडूबा ,जामबाद , बांसकटिया, बुरुडीह, कानीमहुली समेत कई गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रही. आसपास के विद्युत मिस्त्री विद्युत तार को दुरुस्त करने में जुटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें