East Singhbhum News : जनप्रतिनिधि को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं करने पर आक्रोश

मंत्री रामदास व सांसद विद्युतवरण महतो ने विद्युत शक्ति उपकेंद्र निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 2:00 AM

जादूगोड़ा.मुसाबनी प्रखंड के रोआम में शनिवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एवं सांसद विद्युत वरण महतो ने 33/11केवीए के विद्युत शक्ति उपकेंद्र निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

इस विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण 12 करोड़ की लागत से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा किया जायेगा. 2.5 एमबीए की क्षमता के इस उपकेंद्र से आयडा द्वारा स्थापित उद्योग कंपनियों को बिजली की आपूर्ति की जायेगी.

एक साल के अंदर चालू होगा पावर सब-स्टेशन

इस उपकेंद्र का निर्माण एक साल के अंदर कर लेना है. इसके बाद झारखंड सरकार की ओर से जादूगोड़ा के रोआम क्षेत्र में आयडा द्वारा आवंटित जमीन पर लगे 26 उद्योगों को विद्युत आपूर्ति होगी. हालांकि अब तक एक दर्जन उद्योग स्थापित किये गये हैं. इस पावर सब स्टेशन से आसपास के ग्रामीणों को भी बिजली देने की मांग उठने लगी है. शिलान्यास कार्यक्रम में ठेकेदार द्वारा मुर्गाघुटु पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में मुखिया, उप मुखिया पंचायत समिति सदस्य, ग्राम प्रधान को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं करने पर आक्रोश प्रकट किया.

ठेकेदार की मनमर्जी नहीं चलेगी

मुखिया मुचीराम हांसदा ने कहा कि ठेकेदार की मनमर्जी नहीं चलेगी. कहा कि हमारे पंचायत व गांव क्षेत्र मे कंपनी बैठायी गयी है और ठेकेदार हम सभी को अपमानित कर रहा है. आक्रोश प्रकट करने वालों में ग्राम प्रधान मुर्गाघुटु सुब्रतो सेन, तेतुलडांगा के जगदीश गोप, रोआम, शांखोडीह के जगत मार्डी, मुखिया मुचीराम हांसदा, पंचायत समिति सदस्य प्रियंका देवी, वार्ड सदस्यों मे बुधराय किस्कू, प्रतिमा सोरेन, प्रियंका रानी महतो, उप मुखिया राम नगीना सिंह, स्थानीय ग्रामीण प्रभात कुमार सिंह, शिशिर मार्डी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version