23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आफत की आंधी : आमचुड़िया व छोटाकुर्शी में 25 घरों के छप्पर उड़े, सैकड़ों परिवार प्रभावित

गालूडीह. पेड़ गिरने से बिजली के तार व पोल गिरे, गांव में पसरा अंधेरा, लाखों का नुकसान, मलबा से भरी गांव की सड़क, घरों के छप्पर उड़ने से राशन के सामान भीगने से क्षति

गालूडीह. गालूडीह के आमचुड़िया व छोटाकुर्शी गांव में बुधवार की शाम आंधी-बारिश तबाही लेकर आयी. करीब 25 घरों के छप्पर उड़ गये. वहीं, दर्जनों जगह पेड़ उखड़ने से बिजली के तार-पोल गिर गये. खपरैल, टाली और एस्बेस्टस व टिना के घरों को नुकसान पहुंचा है. लाखों का नुकसान हुआ है. मलबा से गांव की सड़कें भर गयी हैं. कई पक्के मकानों की खिड़की के शीशे, दरवाजे टूट कर गिर गये. गांव में हर तरफ तबाही की मंजर रहा. आमचुड़िया और छोटाकुर्शी आस पास है. ग्रामीणों का कहना बगल में काजू जंगल है. इसी जगह घुरनी हवा उठी और तबाही मचाकर चली गयी. आस पास के गांवों में क्षति नहीं हुई है. आंधी-बारिश से इलाके में ब्लैक आउट हो गया. रात भर बिजली आयेगी, उसकी उम्मीद कम है.

25 से अधिक प्रभावित लोग कर रहे मुआवजा की मांग

बड़ाकुर्शी पंचायत के आमचुड़िया और छोटाकुर्शी गांव में आंधी-बारिश से 25 परिवार प्रभावित हुए हैं. प्रभावित परिवार मुआवजा की मांग कर रहे हैं. सूचना पाकर झामुमो प्रखंड सचिव सह पंसस रतन महतो पहुंचे. उन्होंने हल्का कर्मचारी राज कुमार से संपर्क किया. हल्का कर्मचारी राज कुमार ने आपदा प्रबंधन के तहत मदद का आश्वासन दिया. रात होने से कोई अंचल विभाग से नहीं आया. संभावना है कि गुरुवार को अंचल कर्मी गांव जाकर सर्वे करेंगे. प्रभावितों की सूची बनायेंगे. प्रभावितों में संतोष महतो, सविता महतो, जगदीश महतो, अशोक महतो, हरिहर महतो, तपन महतो, हरेंद्र महतो, विश्वनाथ महतो, रवींद्रनाथ महतो, बबलू महतो, मगली महतो, चारु वाला महतो, बलराम महतो, राजकिशोर महतो, रविंद्र नाथ महतो, गंगाधर महतो, सुमित दास, हिमांशु महतो, अजीत दास, हिमांशु दास समेत दर्जनों घरों का खपरैल-छप्पर उड़ गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि आंधी बारिश के कारण कारण घर में रखा राशन समेत अन्य सामान भी भीग गये. गांव में रहने वाले लोगों के लिए बुधवार का दिन आफत भरा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें