घाटशिला में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान

मऊभंडार कंपनी क्षेत्र में आज सात घंटे बिजली व जलापूर्ति बाधित रहेगी

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 11:38 PM

घाटशिला. घाटशिला में बिजली कटौती से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ने लगी है. सुबह, शाम और दोपहर में बिजली कटौती बार-बार होने से उपभोक्ता परेशान हैं. प्रचंड गर्मी में विद्युत कटौती होने से उपभोक्ता परेशान हैं. सुबह में एक से डेढ़ घंटे, दोपहर और रात में बिजली कटौती होने लगी है. शाम में बिजली कटौती होने से विद्यार्थियों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. बिजली कटौती के मामले में विदयुत विभाग का कहना है कि कुछ खराबी आने से ही बिजली कटौती होती है. ऐसे घाटशिला में निर्बाध बिजली की आपूर्ति हो रही है. प्राकृतिक आपदा नहीं होने से विद्युत सुचारू रहती है.

मऊभंडार कंपनी क्षेत्र में आज सात घंटे बिजली व जलापूर्ति बाधित रहेगी

मऊभंडार कंपनी क्षेत्र में 12 मई (रविवार) की सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक (सात घंटे) विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. ऐसे में सुबह पेयजल आपूर्ति नहीं होगी. कंपनी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को परेशानी होगी. आइसीसी कंपनी के सेवानिवृत्त कर्मचारी जयंत कुमार उपाध्याय ने बताया कि पिछले दिनों झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने कुछ विद्युत खंभा और इंसुलेटर को बदलवाने का काम किया था. रविवार को फिर सात घंटे में आइसीसी कंपनी प्रबंधन क्षेत्र में जर्जर खंभे, इंसुलेटर और ब्रेकरों की मरम्मत के साथ सफाई का काम करायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version