17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elephant Attack : पूर्वी सिंहभूम में गजराज का आतंक, वृद्ध महिला को पटक कर मार डाला

पूर्वू सिंहभूम के चाकुलिया में सुबह-सुबह हाथियों ने एक गांव की महिला पर हमला कर दिया. इस दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

Elephant Attack : विश्व हाथी दिवस के अवसर पर एक तरफ वन विभाग झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाकुलिया में हाथियों के भोजन के लिए एक साथ एक लाख पौधे लगाने की तैयारी में जुटा था. वहीं दूसरी ओर जंगली हाथियों ने सुबह-सुबह एक वृद्ध सबर महिला की जान ले ली.

सुबह-सुबह हाथियों के झुंड ने बोला हमला

चाकुलिया स्थित भातकुंडा पंचायत की चियांबांधी में सोमवार की सुबह 6 हाथियों का झुंड आ पहुंचा. गांव की रतनी सबर उस दौरान शौच के लिए निकली थी. तभी जंगली हाथियों से उसकी मुठभेड़ हो गई. जंगली हाथियों ने रत्नी सबर को पटक कर मार डाला. गांव में हाथी आने की सूचना मिलने पर गांव में अफरा-तफरी मच गई. काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. काफी मश्शक्त के बाद हाथियों को खदेड़ा गया.

World Elephant Day 2024: विश्व हाथी दिवस पर आज जानें क्या है इस दिन का इतिहास

ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी

इस घटना के बाद गांव में आतंक का माहौल है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दे दी. इस दौरान वनपाल कल्याण महतो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. महिला के शव को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां से चाकुलिया पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम करने के लिए घाटशिला भेज दिया है.

चाकुलिया में 2007 से लेकर अबतक हाथियों के हमले में 43 लोगों की जान गई

रत्नी सबर चियांबांधी में अपनी बहन के दामाद के घर में रहती थी. उसके पति की भी काफी पहले ही मौत हो चुकी है. उसकी कोई संतान भी नहीं है. बता दें 2007 से लेकर अब तक हाथियों के हमले से चाकुलिया में 43 लोगों की जान चली गई. हाथियों के हिंसक होकर हमला करने की प्रवृत्ति बढ़ने से अब क्षेत्र के लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है.

Also Read : लोहरदगा में हाथियों के झुंड ने जमकर मचाया उत्पात, खदेड़ने के दौरान छात्र की कुंआ में गिरने से मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें