East Singhbhum news : चाकुलिया में हाथी ने एफसीआइ गोदाम के आधा दर्जन गेट तोड़ अनाज खाया

दीवार टूटने की आवाज सुनकर वाहनों के चालकों की नींद खुली, पटाखा फोड़ने व आग जलाने के बाद भी हाथी टस से मस नहीं हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 12:23 AM

चाकुलिया. चाकुलिया में एक बार फिर जंगली हाथियों का उत्पात बढ़ने से ग्रामीण परेशान हैं. मंगलवार (14 जनवरी) की रात एक हाथी चाकुलिया स्थित एफसीआई गोदाम में घुस गया. गोदाम की दीवार टूटने की आवाज सुनकर गोदाम परिसर में खड़े अनाज लदे वाहनों के चालकों की नींद खुल गयी. इसके बाद हाथी को भगाने के लिए काफी पटाखे फोड़े गये. आग भी जलाये गये, परंतु हाथी टस से मस नहीं हुआ. हाथी ने गोदाम में आधा दर्जन से अधिक दरवाजे तोड़ दिये. गोदाम में रखे कई बोरे अनाज खाया और बर्बाद कर दिया.

पुरनापानी में आलू की फसल को बर्बाद किया

दूसरी ओर एक जंगली हाथी तडंगा पुरनापानी तक पहुंच गया. तडंगा में किसान मनमथो महतो ने आलू की फसल लगायी थी. जंगली हाथी ने मनमथो महतो की खेत में घुसकर आलू के फसल को तहस-नहस कर दिया. इसकी सूचना वन विभाग को मिली. वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रभावितों को मुआवजा के लिए आवेदन फॉर्म सौंपा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version