East Singhbhum news : हाथी ने गोदाम का गेट तोड़ चावल खाया, चाकुलिया गौशाला में मचाया उत्पात
फूड विभाग के गोदाम को लगातार निशाना बना रहे हाथी, सूचना मिलते ही वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम ने हाथी को खदेड़ा
चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित एसएफसी गोदाम में एक बार फिर सोमवार की अहले सुबह एक हाथी पहुंच गया. हाथी ने एसएफसी गोदाम के शटर को तोड़कर गोदाम के भीतर रखे चावल को खा लिया. वहीं छींटकर बर्बाद कर दिया. प्रखंड कर्मी की नजर शटर तोड़ रहे हाथी पर पड़ी, तब वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग ने क्विक रिस्पांस टीम भेज कर जंगली हाथी को खदेड़ा. सोमवार की सुबह एक जंगली हाथी चाकुलिया गौशाला में प्रवेश कर गया. गौशाला परिसर में गोभी के बागान में घुसकर जंगली हाथी ने उत्पात मचाया. हालांकि, समय पर वन विभाग को जानकारी मिलने के कारण हाथी को भगा दिया गया. जानकारी के मुताबिक, भोर में जंगली हाथी हाथी हवाई पट्टी क्षेत्र से आया था. इसके पूर्व भी हाथी ने एफसीआइ गोदाम में उत्पात मचाया था. जंगली हाथी बाजार क्षेत्र में प्रवेश कर उत्पात मचाता रहता है. हाथियों के कारण बाजार क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. वहीं, हवाई पट्टी से सटी बीड़ी बस्ती, सुवर्णरेखा कॉलोनी और नागानल कॉलोनी के ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों के मुताबिक, हाथी हवाई पट्टी क्षेत्र के जंगल में जमे हैं. ज्ञात हो कि हाथी देर रात गांव में घुस रहे हैं. ग्रामीण डर से अपने घरों में दुबके रहते हैं. जंगलों से अचानक गांव की ओर जंगली हाथियों के आने से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है. हाथी ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं, तो घरों को क्षतिग्रस्त और फसलों को बर्बाद कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है