East Singhbhum news : हाथी ने तीन घरों को तोड़ा, एफसीआइ गोदाम में अनाज खाया

झुंड से बिछड़े एक हाथी के उत्पात से परेशान हैं चाकुलियावासी

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 11:58 PM

चाकुलिया. चाकुलिया में इन दिनों जंगली हाथियों का उत्पात से लोग दहशत में हैं. झुंड से बिछड़ा एक हाथी क्षेत्र में घूम रहा है. शुक्रवार की रात हाथी चाकुलिया के एफसीआइ गोदाम में घुस गया. गोदाम के शटर तोड़कर अनाज खाया. गोदाम परिसर में खड़े ट्रक के तिरपाल को फाड़कर अनाज खा रहे थे. रात्रि प्रहरी ने पटाखे फोड़कर हाथी को खदेड़ा. दूसरी ओर शुक्रवार की रात एक हाथी ने सरडीहा पंचायत के दक्षिणशोल गांव में बुद्धिनाथ मांडी और जगत मांडी के घर को तोड़ दिया. घर में रखे कई बोरे धान और चावल खा गया. हाथी ने खगेंद्र मंडी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.

झाड़ग्राम में हाथी के हमले में युवक की मौत

बरसोल. बरसोल से सटे पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम स्थित हुदह़ुदी जंगल में जंगली हाथी के हमले में स्थानीय धनंजय महतो (46) की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम पहुंची. धनंजय महतो अपना काम खत्म कर अपने घर की ओर जा रहा था. उसी समय एक हाथी ने पीछे से उठाकर पटक दिया. इससे उनकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version