बरसोल. पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम स्थित मालोम गांव के पास मंगलवार की रात राखाल दास के खेत में एक जंगली हाथी की मौत हो गयी. दरअसल, मालोम गांव के पास जंगल में 10 से 12 हाथियों का झुंड मंगलवार की रात विचरण कर रहे थे. वे झाड़ग्राम की ओर से जंगल में प्रवेश कर गये. इस दौरान हाथियों के बीच आपसी लड़ाई हुई थी.
हाथी के बिसरा को कोलकाता भेजा गया
सूचना पाकर झाड़ग्राम वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गयी. प्रारंभिक जांच में हाथी के मरने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पशु चिकित्सक ने हाथी का पोस्टमार्टम किया. हाथी के बिसरा को जांच के लिए कोलकाता स्थित प्रयोगशाला में भेजा गया है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद हाथी की मौत के सही कारण का पता चलेगा.
उग्र हो सकते हैं अन्य हाथी, ग्रामीणों को किया सतर्क
हालांकि, डॉक्टरों की टीम ने हार्ट अटैक से हाथी की मौत का आशंका जतायी है. हाथी की उम्र करीब 28 वर्ष आंकी गयी है. उसकी लंबाई छह फीट है. वन विभाग ने जेसीबी से गड्ढा खोदकर मृत हाथी को वहीं पर दफना दिया. इस दौरान लोगों ने मृत हाथी की पूजा-अर्चना की. लोगों का कहना है कि हाथी की मृत्यु के बाद झुंड के अन्य हाथियों का व्यवहार और उग्र हो सकता है. इससे आसपास गांव के लोगों को वन विभाग ने अलर्ट कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है