Loading election data...

चाकुलिया में पहुंचा हाथी के पैर में लगी है चोट, इलाज की व्यवस्था नहीं

नागा बाबा मंदिर के समीप सड़क पर घंटों खड़ा रहा हाथी

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 11:42 PM
an image

चाकुलिया. चाकुलिया नागा बाबा मंदिर के समीप नहर के किनारे बुधवार की शाम एक हाथी आ पहुंचा. हाथी झाड़ियों से निकल कर सड़क के किनारे खड़ा हो गया. उसे देखने के लिए भीड़ जुट गयी. लोगों ने बताया कि हाथी बुरी तरह से घायल है. उसके पांव में गंभीर चोट लगी है. वह ठीक तरह से चल नहीं पा रहा है. शारीरिक रूप से हाथी कमजोर दिखाई दे रहा है. समय रहते यदि हाथी का इलाज नहीं हुआ, तो हालत और अधिक खराब हो सकती है. सूचना पाकर चाकुलिया वन विभाग के वनपाल कल्याण महतो व वनरक्षी भी पहुंचे. वन कर्मियों को भी हाथी के घायल होने की जानकारी मिली है. उनके समक्ष घायल हाथी के इलाज की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. संभावना है कि घायल हाथी के पांव में कोई कील चुभ गया हो अथवा गंभीर चोट पहुंची है.

उफ ये गर्मी! तालाब में घंटों नहाता रहा रामलाल हाथी

दूसरी और रामलाल हाथी धीरे-धीरे सांपधोरा से बढ़ते हुए डुमरडीहा होकर देवसोल तक पहुंच गया है. भीषण गर्मी में राजबांध तालाब में हाथी रामलाल ने घंटों नहाया. इसके बाद दोपहर में पेड़ के छांव के नीचे सो गया. चाकुलिया गौशाला में तीन जंगली हाथी बुधवार की दोपहर प्रवेश कर गया. जंगली हाथियों ने गोशाला के बोरिंग के समीप जाकर पानी पीया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version