20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में गजराज का आतंक, बीते 6 घंटे में दो की ली जान

पूर्वी सिंहभूम में जंगली हाथियों ने दो वृद्ध की जान ले ली. घटना चाकुलिया वन क्षेत्र की है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

राकेश सिंह, पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम में गजराज ने आतंक मचा रखा है. दरअसल बीते 6 घंटे के भीतर चाकुलिया वन क्षेत्र के दिघी एवं चौठिया गांव में जंगली हाथियों के चपेट आने से दो वृद्ध की जान चली गयी. मृतकों की पहचान 70 वर्षीय वकील टुडू और 74 वर्षीय बासो हांसदा के रूप में हुई है. पहली घटना दिघी गांव की है, जहां जंगली हाथियों के झुंड ने एक मिट्टी के घर को धक्का देकर गिरा दिया. जिससे घर के अंदर सो रही वृद्ध महिला बासो हांसदा की मौत मिट्टी की दिवार के नीचे दबने से हो गयी.

जंगली हाथियों के झुंड ने घर पर किया हमला

जानकारी के मुताबिक जंगली हाथियों का झुंड जब गांव में पहुंचा तो घर में सो रही वृद्ध के दामाद को इसकी आहट मिल गयी. इसके बाद वह घर से बाहर निकलकर खदड़ने का प्रयास किया. लेकिन हाथियों का झुंड भागने की बजाय उसके घर पर हमला करते हुए दिवार को धक्का मारकर गिरा दिया. जिससे घर के अंदर सो रही वृद्ध की मौत हो गयी.

शौच के लिए घर से बाहर गया तो जंगली हाथियों ने मार डाला

दूसरी घटना पूर्वी सिंहभूम के ही बड़ामारा पंचायत स्थित चौठिया गांव की है, जहां रविवार सुबह वकील टुडू नामक एक वृद्ध को जंगली हाथियों का झुंड ने मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के मुताबिक वह शौच के लिए अपने घर बाहर गया था. लेकिन थोड़ी दूर जाने के बाद उसे जंगली हाथियों का झुंड दिखाई दिया. जिसे देखकर वह भागने लगा. लेकिन जंगली हाथियों ने उसे दौड़ाकर मार डाला. मृतक के बेटे की एक साल पहले ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. फिलहाल उसके घर में बहू और पोते-पोतियां हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

दो गांव दो लोगों की मौत हो जाने से ग्रामीण में भारी आक्रोश देखा गया. जिसके बाद आक्रोशितों ने चाकुलिया बहरागोड़ा सड़क मार्ग पर सड़क जाम कर दी. जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पाकर वन विभाग की टीम और चकुलिया पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. हालांकि खबर लिखे जाने तक मान-मनौव्वल जारी है.

Also Read: पूर्वी सिंहभूम में ट्रक की चपेट में आकर शिक्षक की मौत, स्कूल आने के दौरान हुआ हादसा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें