चाकुलिया. चाकुलिया प्रखंड की श्यामसुंदरपुर पंचायत स्थित खड़गबेड़ा गांव में सोमवार की रात एक जंगली हाथी पहुंच गया. हाथी ने मिर्जा मांडी के घर को तोड़ दिया. रात लगभग 9 बजे अचानक जोरदार आवाज के साथ घर गिरने लगा. इससे घर के सभी लोग भयभीत हो गये. वे कुछ समझ पाते, तबतक घर के समीप एक विशालकाय जंगली हाथी को खड़ा देखा. जानकारी मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गये. काफी मशक्कत के बाद हाथी को भगाया जा सका. घटना के वक्त मिर्जा मांडी के परिवार के सदस्य सोने की तैयारी कर रहे थे.
बंगाल सीमा पर 12 हाथियों का झुंड मौजूद, दहशत
चाकुलिया प्रखंड के कई हिस्सों में जंगली हाथी लगातार भ्रमण कर रहे हैं. मंगलवार की सुबह दिघी मोहनडुंगरी जंगल में दो हाथी, चाकुलिया गोशाला परिसर में एक हाथी व अमलागोड़ा गांव के समीप पश्चिम बंगाल सीमा पर 12 हाथियों का झुंड मौजूद है. जंगली हाथियों के डर से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. शाम होने से पहले ही लोग अपने घरों में घुसकर कैद हो रहे हैं.
बंगाल से चाकुलिया में घुसा रामलाल हाथी
क्षेत्र में सर्वाधिक भ्रमण करने वाला एक हाथी (लोगों ने रामलाल का नाम रखा है) पिछले कई महीनों से पश्चिम बंगाल क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था. रामलाल हाथी भी मंगलवार को चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र स्थित सरडीहा में प्रवेश कर चुका है. मंगलवार की सुबह रामलाल हाथी को सरडीहा, सांपधरा आदि क्षेत्र में घूमते हुए पाया गया. वन विभाग ने क्षेत्र के लोगों से हाथियों से पर्याप्त दूरी बनाये रखने की अपील की है. रामलाल हाथी का सर्वाधिक पसंदीदा स्थल चाकुलिया एफसीआई गोदाम माना जाता है. रामलाल के आने की खबर से एफसीआई गोदाम संचालक सुशील शर्मा की सांसें फूलने लगी हैं.
गुड़ाबांदा : आधी रात गांव में घुसे हाथी, घर तोड़ खा गये अनाज
गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड में सोमवार की रात विशालकाय हाथियों का एक झुंड सिंहपुरा पंचायत के भाकर गांव में पहुंच गया. हाथियों ने बाबूराम गोट के घर को तोड़ दिया. अंदर रखे अनाज को खा गये. इसी गांव में सनातन मार्डी के घर में रखे अनाज खा गये. हाथियों ने घर को तोड़ भी दिया. परिवार के लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी. हाथी गांव में दो क्विंटल धान खा गया. टाली को तोड़ दिया. 20 किलो चावल चट कर गया. इसकी जानकारी मिलते ही घाटशिला विधानसभा पूर्व भाजपा प्रत्याशी लखन मार्डी ने घर आकर ढांढस बंधाया. तिरपाल देकर आर्थिक मदद की. मौके पर ग्रामीण मौजूद थे. हाथी के आने पर ग्रामीण दहशत में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है