चाकुलिया. चाकुलिया में एक बार फिर से जंगली हाथियों का उत्पात बढ़ गया है. पिछले एक सप्ताह से जंगली हाथी क्षेत्र में नुकसान पहुंचा रहे हैं. झुंड से बिछड़े दो हाथी चाकुलिया नया बाजार गौशाला व आसपास के क्षेत्र में शाम होते ही प्रवेश कर रहे हैं. हाथियों ने दीवार तोड़कर नया बाजार स्थित गौशाला में घुस गये. इसके बाद गौशाला में लगभग चार एकड़ में लगी फूलगोभी, बंधा गोभी एवं ब्रॉकली की फसल को नष्ट कर दिया. गौशाला कर्मियों ने बताया कि लगभग 60 से 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. गौशाला से निकल कर जंगली हाथी बालाजी साबुन फैक्ट्री में घुस गये. रात भर फैक्ट्री में हाथियों ने उत्पात मचाया. दीवार तोड़ दी. दूसरी और 6 की संख्या में जंगली हाथियों का एक झुंड सुनसुनिया, भालूकबिंदा, कलियाम तथा मौरबेड़ा क्षेत्र में विचरण कर रहा है.
बच्चे की तलाश में सीमावर्ती क्षेत्र में घूम रहे हाथी, दर्जनों गांवों के लोग दहशत में
गालूडीह थाना क्षेत्र के डुमकाकोचा में पांच जनवरी, 2025 को बेहोश हुए हाथी के बच्चे की इलाज के दौरान मौत के बाद हाथियों का झुंड उग्र हो गया है. सीमावर्ती इलाकों में बच्चे को तलाश रहा है. सीमावर्ती गांव डुमकाकोचा, मिर्गीटांड़, ईटामाड़ा, टिकरी आदि में भय का माहौल है. गांव के लोग हाथी के भय से रतजगा कर रहे हैं. वन विभाग हाथियों को जंगल में भगाने के लिए लगातार अभियान चला रहा है.ग्रामीण और वन विभाग के अनुसार, जहां हाथी मरते हैं, वहां हाथियों का झुंड सप्ताह भर तक आता है. हाथी का बच्चा डुमकाकोचा गांव जाने वाली पुलिया के पास बेहोश होकर गिरा था. पुलिया से होकर ग्रामीण आना-जाना करते हैं. इससे सटी गालूडीह-बांदवान मुख्य सड़क है. ग्रामीण डरे हुए हैं. ग्रामीण चारों तरफ देखकर चल रहे हैं. सातगुड़मू घाटी से वाहन पार करते समय लोग अलर्ट रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है