East Singhbhum : गुड़ाबांदा में हाथियों का उत्पात, घर और दुकान तोड़ा

हाथियों का झुंड अक्सर आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच कर नुकसान पहुंचा रहे हैं. लोग भयभीत होकर दिन गुजार रहे हैं

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 12:10 AM

गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा अंचल क्षेत्र में जंगली हाथियों के कारण लोग दहशत में हैं. हाथियों के उत्पात से क्षेत्र की जनता परेशान है. हाथियों का झुंड अक्सर आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच कर नुकसान पहुंचा रहे हैं. लोग भयभीत होकर दिन गुजार रहे हैं, लेकिन रात बिताना भारी पड़ रहा है. क्षेत्र में हाथियों के झुंड के घूमने के कारण शाम ढलने के बाद लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोग खेत में लगी अपनी फसल की रक्षा नहीं कर पा रहे हैं. सिंहपुरा गांव के हाटचाली में चित्तरंजन महतो की दुकान को हाथियों ने रात में तोड़ दिया. हाटचाली की अन्य दुकानों को रात में तोड़ दिया और चावल खा गये. शटर तोड़ दिया. ग्रामीणों ने जंगली हाथियों के झुंड को वापस जंगल की ओर खदेड़ने की मांग की है. लोगों ने विभाग से तत्काल क्षतिपूर्ति की राशि का भुगतान करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version