East Singhbhum : गुड़ाबांदा में हाथियों ने घर तोड़ा, दंपती ने भागकर बचायी जान

हाथियों का झुंड घर में रखे चावल, धान, आटा और चना का दाल खा गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 12:11 AM

गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड की सिंहपुरा पंचायत के फूलखुंटा गांव के धुनू हांसदा के घर को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. धुनू हांसदा ने बताया कि मंगलवार रात को वे पत्नी छीता हांसदा के साथ घर में थे. रात करीब 8.30 बजे हाथियों का झुंड उनके घर को तोड़ने लगे. हाथियों को देख दोनों ने घर से भाग कर अपनी जान बचायी. हाथियों का झुंड घर में रखे चावल, धान, आटा और चना का दाल खा गया. मालूम हो कि इससे पूर्व भी दो बार हाथियों ने घर को तोड़ा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक सप्ताह से लगातार सिंहपुरा क्षेत्र में हाथी उत्पात मचा रहे हैं. अबतक वन विभाग की ओर से ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों में खौफ है. जंगली हाथियों के डर से स्थानीय लोग गांव में रातभर पहरेदारी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version