बरसोल के बनकटिया में हाथियों ने धान को बर्बाद किया

बरसोल के बनकटिया में हाथियों ने धान को बर्बाद किया

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 11:30 PM

बरसोल.

बरसोल के बनकटिया गांव में गुरुवार की रात जंगली हाथियों का एक झुंड ने उत्पात मचाया. ग्रामीण के अनुसार, भोजन की तलाश में जंगल से ग्रामीण इलाके में घुस आये हाथियों के झुंड ने बनकटिया में प्रवेश कर पके हुए गरमा धान की खेती को नष्ट कर दी. ग्रामीण बताया जिस समय हाथी गांव में प्रवेश किया तब सभी लोग सोये थे. हाथियों का झुंड आये दिन गांव में घुसकर घरों को तहस-नहस कर देते हैं. ग्रामीणों द्वारा हाथियों को मशाल जलाकर रात में ही जंगल में खदेड़ दिया गया. उसके बाद जंगली हाथियों के झुंड ने इस गांव के किसान धनंजय मुंडा, रविचंद्र मुंडा, मुन्ना बगाल, छोटू बगाल आदि के खेत में घुसकर धान की फसल को भी रौंद कर तहस-नहस कर दिया. शुक्रवार सुबह वन विभाग के सदस्य पहुंचकर किसानों से मिले तथा मुआवजा के लिए फाॅर्म दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version