East Singhbhum News : गुड़ाबांदा में हाथियों ने दो घरों को तोड़ा, खा गये अनाज

पांच हाथियों का झुंड एक माह से गांवों में पहुंचा रहा नुकसान

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 12:12 AM

गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड की सिंहपुरा पंचायत में हाथियों के उत्पात से ग्रामीण दहशत में हैं. हाथी गांवों में घुसकर घरों को तोड़ अनाज खा रहे हैं. ग्रामीणों के मुताबिक झुंड में पांच हाथी हैं. बीते 15 दिसंबर को क्षेत्र में हाथियों का झुंड पहुंचा. 12 जनवरी (रविवार) की रात दो बजे हाथियों ने सिंहपुरा गांव के मदनकोचा टोला में मनसा सबर व संजय सबर के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया.

परिवार ने घर से भागकर बचायी जान

मनसा सबर के अनुसार, रविवार की रात को परिवार के सदस्य घर में सोये थे. लगभग दो बजे जंगली हाथी आकर घर तोड़ने लगे. उनको पता चला, तो घर से बाहर भाग कर अपनी जान बचायी. संजय सबर के घर को हाथी ने पूरी तरह तोड़ दिया. ऐसे में सबर किसी तरह झोपड़ी बनाकर रहते हैं. उन्होंने बताया कि हाथियों ने घर में रखे चावल, धान, आटा और चना दाल खा लिया. सरकार या वन विभाग से मुआवजा नहीं मिलता है.

एक माह से उत्पात मचा रहे हाथी, वन विभाग मौन

स्थानीय लोगों का कहना है कि एक महीना से सिंहपुरा क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है. वन विभाग ठोस कदम नहीं उठा रहा है. इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. जंगली हाथियों के डर से स्थानीय लोग रातभर पहरेदारी कर रहे हैं. हाथी भोजन की तलाश में गांव की ओर आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version