East Singhbhum : घाटशिला के डाइनमारी-माकुली जंगल में घुसे दो हाथी व एक बच्चा

सुरक्षा को लेकर वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क किया, हाथी और उसके बच्चे को दलमा रेंज ले जाने का प्रयास

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 2:00 AM

घाटशिला. घाटशिला रेंज के जंगल में हाथियों के झुंड (दो हाथी व एक बच्चा) के प्रवेश करने से आसपास के लोग दहशत में हैं. वहीं, सुरक्षा को लेकर वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क किया है. विभाग ने सलाह दी है कि हाथियों को परेशान न करें. हाथी और उसके बच्चे को दलमा रेंज में जाने दें. हाथियों से दूरी बनाकर रखें.

हाथियों पर ध्यान रखने की सलाह

ज्ञात हो कि गुरुवार को चाकुलिया रेंज से दो हाथी और एक बच्चा प्रखंड के बांकी और काड़ाडूबा होते हुए भदुवा व पुनगोड़ा जंगल होते हुए डाइनमारी माकुली जंगल में प्रवेश कर गया. प्रभारी वनपाल अमित सेन महतो और वनरक्षी प्रिंस हेंब्रम सुदीप प्रधान, प्रवीण चंद्रा ने हाथियों के भ्रमण क्षेत्र का दौरा किया. आसपास के ग्रामीणों से कहा कि फिलहाल जंगल में न जायें. क्षेत्र के वाचरों को हाथियों पर ध्यान रखने की सलाह दी.

हाथी नुकसान पहुंचाते हैं, तो आवेदन दें

वन विभाग ने कहा कि अगर किसी किसान की फसल को हाथी नुकसान पहुंचाते हैं, तो इसका आवेदन दें. वन विभाग नियमों के अनुसार, किसानों को मुआवजा प्रदान करेगा. अगर किसी गांव में हाथी प्रवेश करता है, तो इसकी सूचना वन विभाग को दें. हाथियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ज्ञात हो कि हाथियों के उत्पाद से बहरागोड़ा के ग्रामीण परेशान हैं.

कल्याणपुर में हाथी ने आलू की फसल को किया बर्बाद

चांडिल. नीमडीह थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में बुधवार की रात को हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी ने खेत में लगे आलू, प्याज, टमाटर, गोभी, बैंगन की फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया. वहीं, बुजुर्ग महिला के खेत में लगे आलू की फसल को हाथी ने बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षतिग्रस्त फसल का मुआवजा देने के साथ-साथ हाथी को क्षेत्र से दूर भगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version