East singhbhum News : बहरागोड़ा की शारदा प्रोजेक्ट कंपनी का कर्मचारी कमरे में फंदा से लटका मिला
दिन में ड्यूटी के बाद रात को खाना लेकर कमरे में गया था, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एकमा का निवासी थी युवक, परिजनों को जानकारी दी गयी, जांच में जुटी बहरागोड़ा पुलिस
बहरागोड़ा. बहरागोड़ा में एनएच-18 के किनारे स्थित शारदा प्रोजेक्ट कंपनी के अंदर आवास में 27 वर्षीय युवक ने पंखा के सहारे फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर (बिहार) के एकमा निवासी अजय कुमार के रूप में की. पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया. पुलिस ने मृतक के परिवारों को दूरभाष पर सूचना दी है. बताया जाता है कि अजय कुमार शारदा प्रोजेक्ट कंपनी में मशीन ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था. उसने सोमवार को कंपनी में ड्यूटी की. इसके बाद कंपनी परिसर में स्थित आवास में आ गया. उसने सोमवार की रात कंपनी के कैंटीन से खाना लिया था. इसके बाद अपने कमरे में पहुंचा. वह मंगलवार की सुबह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला, तो आसपास रहने वाले सहयोगियों ने दरवाजा खटखटाया. काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर अंदर झांककर देखा, तो अजय को पंखे से लटकता पाया. उसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. बताया जाता है कि युवक शादीशुदा था. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विस्तृत जानकारी मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है