गालूडीह. गालूडीह के बड़बिल में स्थित बिरसा फन सिटी वाटर पार्क में शनिवार को ईस्टर्न इंफील्डर्स फेडरेशन द्वारा एनफील्डिज्म का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कोलकाता के नौ क्लब के राइडर्स ने भाग लिया. शनिवार सुबह में बाइक राइडर्स बुलेट पर सवार होकर घाटशिला अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. अनुमंडल पदाधिकारी सुनील चंद्र से मिले. इसके बाद रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता जुलूस निकाला. जागरूकता अभियान के तहत लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया गया. बताया कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलायें, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगायें. जीवन अनमोल है और इसकी सुरक्षा आपको खुद करनी है. इसलिए जरूरी है कि वाहन चलाते समय यातायात नियम का पालन जरूर करें. इससे खुद सुरक्षित होंगे और सड़क हादसों में कमी आयेगी. वहीं शाम को वाटर पार्क में स्लो राइड, टग ऑफ वायर, लड़कियों के लिए पंजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. राइडिंग प्रतियोगिता में सौ से अधिक बाइकरों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है