गांवों में घर-घर जाकर ड्रॉपआउट 11 बच्चों का लिया दाखिला
धातकीडीह में नामांकन आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित, सीटी बजाकर रैली की शक्ल में नामांकन अभियान की शुरुआत
गालूडीह. धातकीडीह उमवि परिवार ने नामांकन आपके द्वार कार्यक्रम चलाया. इसके तहत 5 से 14 आयु वर्ग तक के बच्चों (जो स्कूल नहीं जाते) के नामांकन पर जोर दिया जा रहा है. घर-घर जाकर अभिभावकों के समक्ष कुल 11 बच्चों का ऑनस्पॉट एडमिशन लिया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य साजिद अहमद के नेतृत्व में धातकीडीह और पाथरडीह के विभिन्न टोलों में सीटी बजाकर रैली की शक्ल में नामांकन अभियान की शुरुआत की. इसमें शिक्षकों के साथ एसएमसी के सदस्य, बाल संसद के सदस्य, ग्राम प्रधान, शिक्षाविद और वार्ड सदस्य शामिल रहे.
हर घर में दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा:
“अब ना करो अज्ञानता की भूल, हर बच्चों को भेजो स्कूल ” “हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा अब स्कूल चलेगा ” “पढ़े पढ़ाएं आओ चलो अब उन्नत देश बनाएं “, “21वीं सदी की यही पुकार शिक्षा है सब का अधिकार ” आदि नारों के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया गया. अनामांकित बच्चों के घरों में जाकर नामांकन रजिस्टर में शिक्षकों ने नामांकन दर्ज किया. गांव में चौपाल लगाकर विद्यार्थियों व अभिभावकों को प्रेरित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया. मौके पर शिक्षक बापी पाल, निखिल रंजन धावड़िया, सिनगो सोरेन, अमरजीत माझी, वार्ड सदस्य शेफाली मुर्मू, ग्राम प्रधान दुखु मुर्मू, शिक्षाविद बदल सोरेन, संयोजिका उपाल मुर्मू, एसएमसी के सदस्य सोनाराम टुडू, अंजलि मुर्मू, पीरु मुर्मू, के बाल संसद के सदस्य सहित ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है