12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singbhum News : साप्ताहिक हाट में आज भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा : संजीव

हल्दीपोखर : मकर संक्रांति व यातायात व्यवस्था को लेकर विधायक ने की बैठक

हल्दीपोखर. मकर संक्रांति को देखते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से पोटका के विधायक संजीव सरदार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर ओपी में स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक हुई. बैठक में सीओ निकिता बाला, बीडीओ अरुण कुमार मुंडा आदि शामिल थे. विधायक संजीव ने कहा कि मकर संक्रांति को लेकर प्रखंड के सभी हाट-बाजार में काफी भीड़ उमड़ेगी. शनिवार को लगनेवाले हल्दीपोखर के साप्ताहिक हाट में अत्यधिक भीड़ रहेगी. इस स्थिति में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करना एक बड़ी चुनौती होगी, साथ ही हाट में पॉकेटमारी-चोरी जैसी घटना नहीं घटे, इसका भी पूरा ध्यान रखना पुलिस का काम है. हाट में पहुंचनेवालों को किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसलिए सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक हल्दीपोखर हाट में बड़े वाहनों को प्रवेश वर्जित रहेगा.

हाट से कम से कम दो किमी दूरी पर वाहनों का पड़ाव करायें

उन्होंने आगे निर्देश देते हुए कहा हाट से कम से कम दो किमी दूरी पर सभी मुख्य मार्गों में पुलिस बल के साथ वाहनों को रोककर पड़ाव करायें, जिसे रात दस बजे के बाद ही पार करायें. इसके साथ ही यात्रा वाहन व छोटे वाहनों के प्रवेश के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका भी पूरा ध्यान रखें. पुलिस बल को पूरे बाजार में गश्ती कराते रहें. पोटका व कोवाली थाना क्षेत्र में लगनेवाले साप्ताहिक हाटों पर भी ध्यान दें. मौके पर कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान, पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा, हल्दीपोखर के उपमुखिया ओम प्रकाश गुप्ता, स्थानीय बबलू चौधरी, जिकरुल होदा, अब्दुल रहमान, ग्राम प्रधान मो असलम, मो जमाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें