धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड की नूतनगढ़ पंचायत स्थित कदमबेड़ा के गजानन फेरो कारखाना का विस्तारीकरण होना है. इसके पावर प्लांट निर्माण को पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए शुक्रवार को अग्रसेन भवन में लोक सुनवाई हुई. मौके पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी रामप्रवेश प्रसाद, सहायक पर्यावरण अभियंता सुमित कुमार झा, एसडीओ सुनील चंद्रा और पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. कारखाना के पोषक क्षेत्र आमदा, काकुररामा, माणिकाबेड़ा, सारंगाशोल, नूतनगढ़, धालभूमगढ़, नरसिंहगढ़ क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. गजानन फेरो के कार्यपालक निदेशक मंदापति श्रीनिवासु राजू ने पावर प्लांट की जानकारी दी. पर्यावरण सलाहकार अनिल कुमार पांडे ने प्रोजेक्ट के तकनीकी पक्ष की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लगभग 49.3 करोड़ रुपये की लागत से पावर प्लांट का निर्माण होगा, जो पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगा. स्वर्णरेखा में इंटेक वेल बनाकर पानी लाया जायेगा. इसमें भूगर्भ जल का उपयोग नहीं होगा.
सभा में मोनिकाबेड़ा, आमदा और काकुरराम के मांतु पानी, बिटुन पानी ने पर्यावरण संरक्षण, पेयजल समस्या और रोजगार को लेकर शिकायत की. बीते 11 वर्षों से गजानन फेरो चल रहा है, लेकिन सीएसआर के तहत काम नहीं हो रहा है. उन्होंने शत प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने और भूगर्भीय जल का इस्तेमाल नहीं करने की मांग की. ग्रामीणों ने ग्राम सभा से एनओसी लेने की मांग की.पंचायत ग्राम सभा से मिल चुकी है सहमति
मुड़ाकाटी के ग्राम प्रधान सह झायुमो अध्यक्ष प्रणव महतो ने कहा कि कदमबेड़ा एक बेचिरागी गांव है. यहां ग्राम सभा और ग्राम प्रधान नहीं हैं. नूतनगढ़ पंचायत के 17 गांवों के ग्राम प्रधान, मुखिया पायो हेंब्रम की अध्यक्षता में पंचायत ग्राम सभा हुई थी. इसमें प्रबंधन को बुलाया गया था. प्रबंधन ने 75% स्थानीय युवाओं को रोजगार देने पर स्वीकृति जतायी है. कारखाना लगने से क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा और पलायन रुकेगा. सीएसआर योजना के तहत गांव का विकास होगा. अधिकांश लोगों ने पावर प्लांट लगाने पर स्वीकृति जतायी. ग्राम प्रधान वीर सिंह मुंडा, विशाल नामाता, जिप हेमंत मुंडा, अर्जुन हांसदा, प्रमुख देवला हांसदा, प्रदीप राय, सुकरा मुंडा, आशा सीट, नंदन सिंह देव, आरएन हैदर, आरती सामाद, रत्ना मिश्रा, चुन्ना अली, नौशाद अहमद, विश्वनाथ बेहरा ने स्थानीय लोगों को रोजगार की मांग करते हुए पावर प्लांट लगाये जाने पर सहमति जतायी.लोगों की भावना से सरकार को अवगत करायेंगे : एसडीओ
एसडीओ सुनील चंद्रा ने कहा कि वे लोगों की भावना से अवगत हो चुके हैं. वक्ताओं की बातें लिखित रूप से सरकार के पास भेजी जायेगी. इसी आधार पर पर्यावरणीय स्वीकृति के लिए कार्रवाई होगी. मौके पर अमन कुमार, रविकांत रजक, बबली कुमारी, समीर कच्छप, राजेंद्र कुमार मुंडा, पुलिस निरीक्षक समेत पुलिस और महिला बल थे.निदेशक ने एंबुलेंस देने की घोषणा की
पूर्व जिप सदस्य आरती सामाद की मांग पर कारखाना के कार्यपालक निदेशक श्रीनिवासु राजू ने कहा कि सीएसआर योजना के तहत गांव में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल विकास कार्यों को करायेंगे. उनकी मांग पर एक एंबुलेंस देने की घोषणा की. इसका संचालन ग्रामीणों के समूह द्वारा होगा. क्षेत्र के मरीजों को अस्पताल लाने ले जाने में एंबुलेंस की मदद ली जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है