घाटशिला : प्रमाण पत्र में त्रुटि से बीडीएसएल इंटर महिला कॉलेज की छात्राओं का नामांकन में बाधा
बताया जाता है कि एडमिट कार्ड और मार्क्स सीट पर बीडीएसएल इंटर महिला कॉलेज लिखा है. वहीं, कॉलेज परित्याग प्रमाण पत्र (सीएलसी) में बीडीएसएल महिला कॉलेज लिखा हुआ है.
घाटशिला. घाटशिला के बीडीएसएल इंटर महिला कॉलेज की छात्राओं के मार्कशीट और कॉलेज परित्याग प्रमाण पत्र में अलग-अलग नाम होने से दाखिला नहीं हो पा रहा है. बताया जाता है कि एडमिट कार्ड और मार्क्स सीट पर बीडीएसएल इंटर महिला कॉलेज लिखा है. वहीं, कॉलेज परित्याग प्रमाण पत्र (सीएलसी) में बीडीएसएल महिला कॉलेज लिखा हुआ है. ऐसे में छात्राओं का अन्य कॉलेजों में नामांकन नहीं हो पा रहा है. गुरुवार को घाटशिला कॉलेज में बीडीएसएल इंटर महिला कॉलेज की छात्रा हीरामनी मुर्मू नामांकन के लिए सभी दस्तावेज के साथ पहुंची. हीरामनी का नामांकन लेने से इनकार कर दिया गया. उसे दस्तावेज के साथ कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी से भेंट करने को कहा गया. डॉ चौधरी ने हीरामनी से कहा कि उसका नामांकन लिया जायेगा, मगर दस्तावेज दो तरह के हैं. एडमिट कार्ड और मार्क्स सीट बीडीएसएल महिला इंटर कॉलेज के नाम से है, मगर कॉलेज परित्याग प्रमाण पत्र बीडीएसएल महिला कॉलेज के नाम से है. उन्होंने छात्रा से बीडीएसएल इंटर महिला कॉलेज का परित्याग प्रमाण पत्र लाने का आदेश दिया. इसके बाद नामांकन लेने की बात कही. उन्होंने छात्रा को समझाया कि इस तरह की गड़बड़ी से उसे आगे भी परेशानी होगी. वह जिस कॉलेज में पढ़ कर इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की है. उसी कॉलेज का सीएलसी भी उसके पास होना जरूरी है. उन्होंने छात्रा को समझाया कि वह उसके नामांकन के लिए कॉलेज की प्रोफेसर इंचार्ज से बात करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है