घाटशिला. मऊभंडार स्पोटर्स क्लब मैदान में खेली जा रही 30वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को खेले गये मैचों में एवरग्रीन और फाइटर इलेवन ने अपने-अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया. प्रथम मैच में एवरग्रीन का मुकाबला केकेसीसी दामपाड़ा के बीच हुआ. टॉस एवरग्रीन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. केकेसीसी की टीम ने 10 ओवर में 9 विकेट खोकर 98 रन बनाये. रायसन ने चार छक्कों और एक चौके की मदद से 32 रन बनाये. कृष्णा दो छक्कों की मदद से 14 रन बनाये. गेंदबाजी में एवरग्रीन के गेंदबाज ऋशु ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाये. चंदन ने दो विकेट झटके. जवाब में एवरग्रीन की टीम 7.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 102 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत ली. सौरव ने 5 छक्कों की मदद से 33 रन और पप्पू ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से 27 रन बनाये. गेंदबाजी में केकेसीसी की टीम के चित्तरंजन और शुभकांत को एक -एक विकेट मिला. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एवरग्रीन के सौरव को मिला. अंपायर जेके मिश्रा और एके राय थे.
दूसरे मैच में फाइटर इलेवन घाटशिला का मुकाबला जेपी इलेवन सोनारी से हुआ. टॉस फाइटर इलेवन की टीम ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. जेपी सोनारी की टीम 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 87 रन ही बना सकी. आदित्य तीन छक्के और दो चौकों की मदद से 30 और शंकर ने एक छक्के और दो चौकों की मदद से 18 रन बनाये. गेंदबाजी में फाइटर इलेवन के गेंदबाज पलास ने दो और मलिंगा ने एक विकेट चटकाये. जवाब में फाइटर इलेवन की टीम 7.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 84 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया. छोटू खान तीन छक्कों की मदद से 24 रन बनाकर नाबाद रहे. सोनू खान ने तीन छक्कों की मदद से 19 रन बनाये. गेंदबाजी में जेपी इलेवन के प्रकाश और ओम महतो ने एक- एक विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फाइटर इलेवन के पलास को मिला. अंपायर ए चटर्जी और एस मजूमदार थे.आज के मैच :
सोमिया इलेवन ए जमशेदपुर और जीटी साइनिंग स्टार, लिजेंड लिगेसी कदमा और कुकी व्बॉयज चौका के बीच खेला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है