21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान ! ब्रांडेड शराब के नाम पर जहर तो नहीं पी रहे आप

अनुमंडल पुलिस ने कहा- अवैध धंधा के तार बिहार से जुड़े हैं, आबकारी विभाग मानने को तैयार नहीं कि सरकारी दुकान में बिकती है नकली शराब

घाटशिला अनुमंडल : सरकारी दुकान में चल रहा नकली विदेशी शराब का धंधा- अनुमंडल पुलिस ने कहा- अवैध धंधा के तार बिहार से जुड़े हैं- आबकारी विभाग मानने को तैयार नहीं कि सरकारी दुकान में बिकती है नकली शराब- स्प्रिट से नकली शराब बनाकर ब्रांडेड शराब की बोतलों में किया जाता है पैक

मो.परवेज, घाटशिलासावधान ! कहीं आप ब्रांडेड शराब के नाम पर जहर तो नहीं पी रहे हैं. इन दिनों घाटशिला अनुमंडल की सरकारी विदेशी शराब दुकानों में नकली शराब का धंधा जोरों पर है. विदेशी शराब के नाम पर जहर बिक रहा है. इसके तार बिहार से जुड़े हैं. घाटशिला अनुमंडल पुलिस-प्रशासन ने पिछले दिनों धालभूमगढ़, चाकुलिया, बहरागोड़ा समेत कई जगहों पर छापेमारी कर इसका खुलासा किया है. हालांकि, आबकारी विभाग मानने को तैयार नहीं है कि सरकारी शराब दुकान में नकली शराब बिक रही है. एसडीओ ने स्वयं बारकोड व अन्य जांच में सरकारी दुकान में नकली शराब दिखायी थी. आबकारी विभाग के अधिकारी ने कहा कि मशीन में गड़बड़ी के कारण सही से पता नहीं चल रहा है. दो दिनों बाद फिर से जांच की जायेगी. विदेशी नकली शराब की बिक्री का सबसे बड़ा अड्डा सरकारी शराब दुकान है. आउटसोर्स कर्मी ही ब्रांडेड शराब की आड़ में नकली शराब का धंधा कर रहे हैं. धालभूमगढ़ के चारचक्का में सरकारी शराब दुकान व दुकान में काम करने वाले कर्मियों के कमरे से ब्रांडेड विदेशी शराब की 800 खाली बोतलें, नामी ब्रांड के रैपर व अन्य सामग्रियां जब्त हुईं थीं.

स्प्रिट से नकली शराब बना ब्रांडेड बोतलों में पैक कर बेची जा रही

सूत्र बताते हैं कि स्प्रिट से नकली शराब बनाकर ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की बोतलों में पैक कर बेची जा रही है. यह शहर से गांव तक आपूर्ति हो रही है. शराब पीने वाले कई लोग महीनों से शिकायत कर रहे थे कि नशा कम हो रहा है. पानी जैसा लग रहा. कुछ लोग शराब पीने के बाद सुबह सिरदर्द की शिकायत करते हैं. इस अवैध कारोबार में कई सफेदपोश संलिप्त हैं. इससे आबकारी विभाग अनभिज्ञ है. यह लोगों के गले सहज नहीं उतर रहा. इधर, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने टास्क फोर्स गठित कर नकली शराब के खिलाफ कार्रवाई की है. खबर है कि प्रशासन ने जिलेभर में तीन दर्जन लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई शुरू की है.

केस-01 : 01 अप्रैल, 2024 (धालभूमगढ़)

शराब दुकान की आड़ में अवैध धंधा कर रहे थे कर्मचारी

धालभूमगढ़ के चारचक्का में एक अप्रैल को घाटशिला के एसडीओ सच्चिदानंद महतो व एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी. धालभूमगढ़ चौक के पास चारचक्का में नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री मिली. यह धंधा सरकारी शराब दुकान के पीछे बने पीएम आवास को भाड़े पर लेकर किया जा रहा था. इसका मुख्य आरोपी सरकारी शराब दुकान का कर्मचारी अजीत सिंह मौके से फरार हो गया. वहीं, चार लोगों ( बिहार के औरंगाबाद निवासी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. छापेमारी में भारी मात्रा में विभिन्न नामी-गिरामी शराब कंपनियों के रैपर, बोतल, सील करने वाले स्टिकर, खाली बोतलें व स्प्रिट भरी बोतलें जब्त की गयी थीं. इसके साथ 4,61,200 रुपये नकद बरामद हुआ था. छापेमारी दल में सीओ समीर कच्छप, कार्यपालक दंडाधिकारी अमन कुमार, थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार सिंह के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.

केस-02: 01 अप्रैल, 2024 (बहरागोड़ा )

ओडिशा व बंगाल में खपायी जा रही नकली शराब

बहरागोड़ा में एक अप्रैल को थाना प्रभारी विकास कुमार शर्मा के नेतृत्व में नकली अवैध विदेशी शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान उइनाला गांव से पश्चिम बंगाल व झारखंड की 193 बोतल बियर व शराब (123 लीटर लगभग) जब्त हुई थी. मौके से आरोपी फरार हो गया था. आरोपी उइनाला निवासी छोटका पाल के खिलाफ थाने में शिकायत की गयी है. पुलिस अबतक आरोपी को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है. दरअसल, बहरागोड़ा बंगाल और ओडिशा का संगमस्थल है. इस कारण यहां नकली विदेशी और देसी शराब का धंधा तेजी फल-फूल रहा है. दूसरे राज्यों के शराब माफियाओं के तार यहां से जुड़े हैं. यहां से आसानी से नकली शराब को ओडिशा व बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र में खपायी जा रही है. इसे रोकने में जिला प्रशासन व स्थानीय थाना की टीम विफल साबित हो रही है. लोगों ने इस अवैध धंधा को जल्द बंद करने की मांग की है.

केस-03 : 16 अप्रैल, 2024 (चाकुलिया)

घर में बनायी जा रही थी नकली शराब, प्राथमिकी

घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुजूर के नेतृत्व में 16 अप्रैल की रात चाकुलिया के नया बाजार स्थित नागेश्वर सिंह के घर व पास खड़ी कार से लगभग 130 लीटर शराब बरामद किया गया था. इसकी कीमत 40,000 रुपये आंकी गयी. चाकुलिया थाना में कांड संख्या- 30/2024 से उत्पाद अधिनियम के तहत मामला नागेश्वर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. छापेमारी टीम में एसडीपीओ अजीत कुजूर के साथ चाकुलिया सीओ उपेंद्र कुमार, बीडीओ आरती मुंडा, थाना प्रभारी संतोष कुमार, धालभूमगढ़ थाना प्रभारी राजेंद्र मुंडा तथा पोटका थाना प्रभारी समीर तिर्की शामिल थे. 130 लीटर नकली अंग्रेजी शराब के साथ खाली बोतलें, स्प्रिट, बोतलों के ढक्कन, विभिन्न कंपनी के स्टिकर और स्टिकर लगी बोतल व कार को जब्त किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि नकली शराब बनाने, भंडारण व बिक्री करने की गुप्त सूचना मिली थी.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब के अवैध धंधा खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. नकली शराब बनाने वाले गिरोह का सरगना अजीत सिंह फरार है. उसकी तलाश जारी है. धालभूमगढ़ के चारचक्का में सरकारी दुकान में नकली शराब के कई अहम सुराग मिले हैं. सरकारी दुकान के कर्मी के कमरे से रुपये, रैपर, विभिन्न ब्रांडों की खाली बोतलें आदि सामान जब्त किये गये हैं.

– सच्चिदानंद महतो, एसडीओ, घाटशिला

स्प्रिट में केमिकल मिलाकर जहरीली शराब बनायी जा रही है. लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. यह गंभीर मामला है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. नकली व अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी व कार्रवाई की जा रही है.

– अजीत कुमार कुजूर, एसडीपीओ, घाटशिला

सरकारी शराब दुकान में नकली शराब नहीं पायी गयी है. नकली शराब बनाने के मामले में दुकान के कर्मचारियों के नाम आये हैं. सभी कर्मचारियों को हटाकर नये कर्मचारियों की बहाली कर दी गयी है.

– आरएन रवानी, सहायक कमिश्नर, आबकारी विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें