East Singhbhum news : किसानों का आंदोलन रंग लाया, मुख्य बायीं नहर में छोड़ा गया पानी

रबी की खेती में होगा लाभ, बड़ाबांकी के पास कीतानाला में जमा होने लगा पानी, जल्द नरसिंहपुर तक पहुंचेगा, किसानों ने कहा- पानी मिलने से बेहतर होगी खेती, आय भी बढ़ेगी

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 12:15 AM

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी और बाघुड़िया पंचायत के किसानों का आंदोलन रंग लाया. चांडिल डैम से पहली बार रबी के मौसम में मुख्य बायीं नहर में पानी छोड़ा गया है. पांच क्यूमेक पानी छोड़ने के बाद बड़ाबांकी के पास कीतानाला में पानी जमा होने लगा है. कीतानाला के पास नहर पर छोटा गेट लगा है. यहां पानी भरने के बाद बायीं नहर में आगे पानी जायेगा. एक-दो दिनों में दलदली- बाघुड़िया पंचायत के नरसिंहपुर तक नहर में पानी पहुंच जायेगा. सुवर्णरेखा परियोजना के 12 नंबर डिवीजन के कार्यपालक अभियंता दीपक कुजूर ने बताया कि मुख्य अभियंता राम निवास प्रसाद के आदेश पर मुख्य बायीं नहर में 5 क्यूमेक पानी छोड़ा गया है. गालूडीह-घाटशिला क्षेत्र के किसानों ने पानी की मांग की है. अधिक दूरी के किसान मांग करते, तो और पानी छोड़ा जाता.

सात जनवरी को मुख्य अभियंता से मिले थे किसान

ज्ञात हो कि हेंदलजुड़ी व बाघुड़िया पंचायत के किसानों ने 4 जनवरी को बैठक कर सात जनवरी को दुलाल चंद्र हांसदा के नेतृत्व में परियोजना के मुख्य अभियंता से मिलकर बायीं नहर में पानी छोड़ने की मांग की थी. किसानों की बात सुनने के बाद मुख्य अभियंता ने भरोसा दिया था कि जल्द पहल करेंगे. उन्होंने कहा कि हमलोग प्रयास कर रहे हैं कि किसानों को नहर से साल भर पानी मिले. मुख्य अभियंता के निर्देश पर बायीं नहर में पानी अब छोड़ दिया गया है. इससे किसानों में खुशी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version