East Singhbhum News : अलकतरा फैक्ट्रियों के प्रदूषण से खेत में काम नहीं कर पा रहे किसान
गालूडीह : फैक्टरी के धुआं से फसलों पर कालिख जम रही, खाने से पशु हो रहे बीमार
गालूडीह. गालूडीह क्षेत्र में उलदा के पास हाइवे (एनएच) किनारे स्थित अलकतरा फैक्ट्री से भारी प्रदूषण फैल रहा है. इससे निकलने वाला विषैला धुआं से लोग परेशान हैं. आसपास के गांवों के किसानों के लिए खेतों में काम करना कठिन होता जा रहा है. गालूडीह से लेकर घाटशिला तक कई फैक्ट्रियां हैं, जिनमें अलकतरा मिक्सिंग की जाती है. इस प्रक्रिया में न सिर्फ विषैला धुआं निकलता है, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में दूर तक बदबू फैलती है. इनसे निकलने वाले विषैले धुएं के कारण आसपास खेतों में काम करने वाले किसानों को खासी परेशानी होती है. आसपास के गांवों के निवासियों ने बताया कि इन फैक्ट्रियों से निकलने वाली कालिख उनकी फसलों पर जम जाती है, जिसे खाने से पशु बीमार हो रहे हैं. सभी अलकतरा- गिट्टी मिक्सिंग प्लांट हाइवे से सटा है. इस पर कोई विभागीय कार्रवाई नहीं होती. उलदा से घाटशिला तक तीन-चार ऐसी फैक्ट्रियां हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है