Loading election data...

बरसोल : बैल चरा रहे युवक की वज्रपात की चपेट में आने से मौत

पिता की आठ साल पहले मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:47 PM
an image

बरसोल. बरसोल थाना क्षेत्र की खंडामौदा पंचायत अंतर्गत फूलबाड़िया निवासी मिथुन मुंडा (22) की बैल चराते वक्त वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम बारिश के दौरान बैलों को अपने घर ला रहा था. तभी वज्रपात की चपेट में आ गया. घायल होकर वह गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने उठाकर 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाया. यहां जांच के उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया गया की मृतक के पिता की आठ साल पहले मौत हो गयी थी. वह अपनी मां के साथ घर पर रहता था.

ठनका गिरने से युवक की मौत, बाल-बाल बचे दो साथी

पश्चिम बंगाल के जामबनी थाना के जरकाशोल गांव में बारिश के दौरान घर में बैठे युवक पर ठनका गिरने से मौत हो गयी, जबकि उसके दो साथी बाल-बाल बच गये. साथी को तड़पते देख उसके अन्य साथी बस्ती पहुंचे और लोगों को जानकारी दी. आनन-फानन में उस युवक को झाड़ग्राम अस्पताल पहुंचा गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार जरकाशोल गांव निवासी शिवा सबर (18) अपने साथियों के साथ नदी में मछली पकड़ने गया था. इसी दौरान बारिश शुरू हो गयी. बारिश होने पर वह घर लौट गया. घर के बाहर अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर ही रहा था कि वज्रपात हो गया. इससे उसकी मौत हो गयी. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे. गुरुवार को झाड़ग्राम अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version