घाटशिला. मऊभंडार के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में 30वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार की शाम खेला गया. इसमें चिराग इलेवन को चार विकेट से हराकर फाइटर इलेवन घाटशिला की टीम चैंपियन बनी. बासुकी सिंह ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. विजेता टीम को एचसीएल के सीएमडी सह वर्तमान डायरेक्टर (माइंस) संजीव कुमार सिंह और आइसीसी के इडी श्याम सुंदर सेठी ने ट्रॉफी प्रदान की. इसके पहले टॉस चिराग इलेवन की टीम ने जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.1ओवर में 73 रन बनाकर कर ऑल आउट हो गयी. रहमान ने दो छक्के और एक चौका की मदद से 19 और संग्राम दो छक्के की मदद से 17 रन बनाये. फाइटर के गेंदबाज कासिम और नवीन ने 3-3 विकेट चटकाये. जवाब में फाइटर इलेवन घाटशिला की टीम ने 9.2 ओवर में 74 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. फाइटर के छोटे खान ने नाबाद 25 रन बनाया. उन्हें फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. मैच में अंपायर एके राय और सी सिन्हा थे. फाइनल मैच और पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन जेके उपाध्याय और एनके राय ने किया. दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में कृत्रिम रोशनी में फाइनल मैच खेला गया. फाइटर इलेवन की टीम को 1.5 लाख रुपये और उप विजेता टीम को एक लाख रुपये का चेक मुख्य अतिथि ने प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है