पगदा गांव में लगी आग, 120 आम व 200 सागवान के पौधे राख

पगदा गांव में लगी आग, 120 आम व 200 सागवान के पौधे राख

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 10:34 PM

पटमदा. बोड़ाम की लायलम पंचायत के पगदा गांव में सोमवार शाम को निरंजन महतो के खेत में अचानक आग लग गयी. इससे 120 आम एवं 200 सागवान के पौधे पूरी तरह से जलकर राख हो गये. घटना के दौरान निरंजन महतो काम पर गये थे. घर लौटने पर उन्हें बागान में आग लगने की जानकारी मिली. निरंजन महतो ने बताया कि वर्ष 2020-21 में मनरेगा योजना के तहत 150 आम एवं 200 सागवान की बागवानी की थी. बागान में आग कैसे लगी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है. निरंजन ने बताया कि इस अग्निकांड में काफी नुकसान हुआ है.

Next Article

Exit mobile version