Loading election data...

सोनागाढ़ा जंगल में लगी आग, विद्युत शक्ति उपकेंद्र जलने से बचा

दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पहले सुखी झाड़ियों में लगी आग, फिर चारों ओर फैल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 11:31 PM

घाटशिला.

मुसाबनी के सोनागाढ़ा जंगल में सोमवार को अचानक आग लगने से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) और दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) का विद्युत शक्ति उपकेंद्र जलने से बाल-बाल बच गया. विद्युत विभाग का आरोप है कि किसी ने बीड़ी या सिगरेट पीकर फेंक दिया होगा, जिससे परिसर में सूखी झाड़ियों और पत्तों में आग लग गयी और आसपास फैल गयी. तापमान ज्यादा होने के कारण आग विद्युत शक्ति उपकेंद्र के ट्रांसफॉर्मर तक पहुंच गयी. जिस कारण विद्युत शक्ति उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति बाधित करनी पड़ी. आग पर काबू पाने के लिए घाटशिला थाना और आइसीसी की दमकल मंगायी गयी. इसके बाद विद्युत शक्ति उपकेंद्र में लगी आग पर काबू पाया जा सका. अगर जल्द कार्रवाई नहीं होती, तो विद्युत शक्ति उपकेंद्र के जलने की संभावना थी. विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल घाटशिला के विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विद्युत शक्ति उपकेंद्र में किसी ने आग लगा दी. आग बुझते ही दोबारा विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी. विद्युत शक्ति उपकेंद्र में आग लगने के कारण ढाई बजे बिजली काट दी गयी. शाम पौने पांच के बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हुई.

जंगल की आग क्षेत्र में फैली

सोनागाढ़ा जंगल में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. आग तेजी से आसपास के क्षेत्रों में फैलने लगी. जंगल में लगी आग से कुछ ही दूरी पर डीवीसी और जेबीवीएनएल का सब स्टेशन होने से विद्युत आपूर्ति रोक दी गयी. आग बुझाने के लिए सीआरपीएफ के जवान पानी का टैंकर लेकर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में मदद की. इसके साथ ही कुछ ही देर बाद मऊभंडार से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. दो घंटे की मशक्कत के बाद जंगल में लगी आग पर काबू पाया गया. आग से सोनगाढ़ा जंगल में आकाशिया के पेड़ों को नुकसान पहुंचा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version