पटमदा. साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी में अग्निशमन विभाग ने मॉक ड्रिल कर बच्चों को किया जागरूक
पटमदा. साउथ प्वाइंट स्कूल गोबरघुसी में अग्निशमन विभाग ने मॉक ड्रिल कर बच्चों को किया जागरूक
पटमदा. गोबरघुसी स्थित साउथ प्वाइंट स्कूल में शुक्रवार को अग्निशमन विभाग की ओर से मानगो प्रभारी ब्रजकिशोर पासवान की अध्यक्षता में आग से सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान आग से बचाव के विभिन्न उपायों का प्रदर्शन मॉक ड्रिल के माध्यम से किया गया. अग्निशमन विभाग मानगो के सदस्यों अजय कुमार, दिलीप कुमार साहू, विकास कुमार के नेतृत्व में सबसे पहले लकड़ी के ढेर में आग लगाकर कार्बन डाइऑक्साइड से बुझा कर दिखाया गया. इसके बाद दूसरी कड़ी में सिलिंडर से निकली गैस में लगी आग पर नियंत्रण पाने के तरीके बताये गये. इसके लिए पानी से भीगे हुए कपड़े को गैस सिलेंडर पर चढ़ाते हुए आग बुझाकर व गैस पाइप में आग लगाकर उसे काबू कर दिखाया गया. वहीं, कुछ बच्चों और शिक्षकों द्वारा भी आग बुझायी गयी. ब्रजकिशोर ने बताया कि आपदा से निपटने के लिए जागरूकता जरूरी है. आग लगने के बाद इस पर काबू पाने के तरीके बताए गये. विद्यालय के डायरेक्टर शिवम कुमार शर्मा ने बच्चों को इस बात पर अमल करने को कहा. जबकि विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने सभी का अभिनंदन किया.