East Singhbhum : गोपालपुर में घर से चोरी के पांच आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद
घाटशिला. आइसीसी के सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर में एक जनवरी को हुई थी चोरी
घाटशिला. एक जनवरी, 2025 की रात घाटशिला के गोपालपुर स्थित कटिंगपाड़ा में आइसीसी के सेवानिवृत्त कर्मी स्व अधीर कुमार राय के घर में 15 लाख की चोरी का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने चोरी गये सामान को बरामद किया है. वहीं, पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
इस मामले में एसएसपी के आदेश पर एक विशेष छापामारी दल बनाया गया था. इनमें घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन दे, पुअनि रजनीश आनंद, पुअनि मनोज मरांडी, पुअनि रविंद्र गिरि, सअनि मो असगर अली शामिल थे.गिरफ्तार आरोपी
1. विजय नामाता (19), गोपालपुर, कटिंगपाड़ा2. शिवा भालू उर्फ अप्पु (19), गोपालपुर, कटिंगपाड़ा
3. अजय कुमार (24), गोपालपुर, कटिंगपाड़ा4. अमित कुमार सिंह (23), गोपालपुर, कटिंगपाड़ा
5. रंजीत मंडल (32), दाहीगोड़ा (घाटशिला)बरामद सामान
पलंग, ड्रेसिंग टेबल, डाइनिंग टेबल, सीलिंग पंखा, इंवर्टर व बैटरीक्या था मामला
एक जनवरी को चोरी के बाद दो जनवरी को गोपालपुर निवासी कृषाणु रॉय ने घाटशिला थाना में लिखित शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि उनके घर का ताला तोड़कर पलंग, ड्रेसिंग टेबल, डाइनिंग टेबल, सीलिंग पंखा, इनवर्टर व बैटरी, गैस सिलिंडर, गैस चूल्हा, स्टील व अल्युमिनियम का कुछ बर्तन, इलेक्ट्रिक तार, लोहे के सामान, स्टेड पंखा, चांदी व सोने का गहना, इलेक्ट्रिक तार आदि चोरी कर ली है. इस आधार पर घाटशिला थाना में कांड संख्या 02/2025, दिनांक 02/01/2025 धारा 331 (4)/305 (ए) बीएनएस दर्ज किया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है