Ghatshila News : पोल्ट्री विक्रेता से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी, मामला दर्ज

चाकुलिया के केरुकोचा साप्ताहिक बाजार में दुकान चलाता है पीड़ित, श्यामसुंदरपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज, जांच जारी, दुकान के बाहर पर्ची मिली, निवेदक के स्थान पर एमआइपी आतंकवादी लिखा था

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 11:53 PM

चाकुलिया. श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के केरुकोचा साप्ताहिक बाजार में पोल्ट्री विक्रेता रविंद्र पाल उर्फ रवि से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. इस संबंध में बुधवार को थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि कांड संख्या 23/24 से मामला दर्ज कर छानबीन में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के चंदनपुर निवासी रविंद्र पाल उर्फ रवि मंगलवार को साप्ताहिक हाट के दौरान अपनी दुकान खोलने के गये. उन्हें दुकान के बाहर सफेद कागज मिला. उसमें लाल रंग से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी. रुपये नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गयी. निवेदक के स्थान पर एमआइपी आतंकवादी लिखा था. इसमें लिखा था कि शाम 6 बजे तक डाकुई स्कूल में पांच लाख नहीं पहुंचा, तो गोली मारकर हत्या कर देंगे.

बाजार को बम से उड़ाने की धमकी

साप्ताहिक हाट बाजार कमेटी की धमकी दी गयी कि रविंद्र पाल को साप्ताहिक बाजार में पोल्ट्री बेचने दिया गया, तो बाजार को बम से उड़ा देंगे. इसके बाद रवींद्र ने जमुआ पंचायत के मुखिया फुलमनी मार्डी को सूचना दी. मुखिया ने पुलिस को जानकारी दी. थाना प्रभारी ने बताया कि पहली नजर में यह मामला किसी असामाजिक और शरारती तत्व का प्रतीत होता है. पुलिस मामले को गंभीर समझते हुए कार्रवाई से पीछे नहीं हटेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version