झारखंड के डैमों से पानी छोड़ने से बंगाल के कई गांवों में बाढ़, बॉर्डर पर वाहनों की लगी लंबी कतार
Flood In Bengal: झारखंड के विभिन्न डैम से पानी छोड़े जाने के कारण बंगाल के कई गांवों में बाढ़ की स्थिति आ गयी है. बॉर्डर पर वाहनों को रोके जाने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी है.
Flood In Bengal, पूर्वी सिंहभूम, मो परवेज : चांडिल, गाजिया और गालूडीह बराज डैम से लगातार पानी छोड़ने से बंगाल के कई गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सबसे खराब स्थिति पश्चिम मेदिनीपुर के घाटाल की है. जहां शहरों और गांव में पानी घुस गया है. इससे नाराज होकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारखंड से बंगाल प्रवेश करने वाले nh49 पर वाहनों को रोक दिया है.
झारखंड से बंगाल आने वाली गाड़ियों को बॉडर पर रोका
पश्चिम बंगाल के सीमा दारीसोल के पास बंगाल पुलिस ने झारखंड से जाने वाले वाहनों को गुरुवार रात से ही रोक दिया है इससे बरसोल थाना क्षेत्र तक करीब 15 किलोमीटर तक न के एक छोर में वाहनों की लंबी कतार लग गई है, हालांकि बंगाल से झारखंड में वहां प्रवेश कर रहे हैं, ट्रक चालक न पर ही खाना बना कर खा रहे हैं यात्री वाहन भी फंसे होने से यात्री परेशान है.
धनबाद से सटे बंगाल सीमा की भी किया सील
बंगाल सरकार ने गुरुवार शाम झारखंड सीमा के डीबूडीह चेकपोस्ट (बंगाल क्षेत्र) पर बैरिकेडिंग कर मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी. इससे झारखंड क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर कोलकाता लेन में मुगमा तक करीब पांच किलोमीटर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है.
आधा दर्जन थानों थानों के पुलिस को किया तैनात
पश्चिम बंगाल के आधा दर्जन थानों की पुलिस चेकपोस्ट पर तैनात की गयी है. जिन मालवाहक वाहनों को रोका गया है, उनमें जरूरी सामान लदी गाड़ियां भी हैं. हालांकि बंगाल प्रशासन छोटी गाड़ियाें को जाने दे रहा है. बताते चलें कि आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान, रघुनाथपुर, पुरुलिया क्षेत्र के निचले इलाकों में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ है. इस बीच, वाहन रोके जाने से नाराज झारखंड सहित अन्य प्रांतों के चालकों ने कहा कि अगर समय पर माल की डिलीवरी नहीं होगी, तो उन्हें परेशानी झेलनी पड़ेगी.
Also Read: BJP Parivartan Yatra: झारखंड पहुंचे अमित शाह, साहिबगंज से भोगनाडीह तक डटे भाजपा नेता