18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला : टाई ब्रेकर में जीत से धालभूमगढ़ की टीम चैंपियन

हलुदबनी में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत स्थित हलुदबनी गांव में रासा क्लब ने एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की. इसका फाइनल मैच शुक्रवार की शाम स्पोर्टिंग क्लब उलदा और धालभूमगढ़ के बीच खेला गया. तय समय पर दोनों टीमों बरामबर पर रहीं. टाई ब्रेकर में धालभूमगढ़ की टीम विजयी हुई. विजेता टीम को नकद 12 हजार व उपविजेता टीम नौ हजार देकर पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, विशिष्ट अतिथि पंचायत के पूर्व मुखिया दुर्गा चरण मुर्मू, सिद्धू कान्हू जुवान खेल प्रकोष्ठ के घाटशिला प्रखंड के अध्यक्ष सुशील मार्डी उपस्थित थे. अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किरया. जगदीश भकत ने कहा कि राज्य सरकार खेल के प्रति गंभीर है. खेल के माध्यम से रोजगार प्राप्ति के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

लेदाशाल पहाड़ पूजा आज, बारिश के लिए होगी प्रार्थना

बताया गया कि लेदाशाल पहाड़ पूजा 22 जून को होगी. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम छऊ नृत्य आयोजन किया गया है. संस्कृति, सभ्यता, परंपरा की रक्षा जरूरी है. क्लब के सदस्य मनोज कुमार गोप, धीमान चंद्र महतो, राजन मार्डी, जितेन मुर्मू, कुशल टुडू, रायसेन मार्डी, शांतिलाल मुर्मू, परमेश्वर माडी, दुखिया टुडू ग्राम प्रधान दशरथ मार्डी, समेत समिति के सक्रिय सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें