पटमदा.
पटमदा के पश्चिम बंगाल सीमा से सेट लायाडीह जाहेरगाड़ मैदान में आयोजित दो दिवसीय फुटबाॅल मैच के फाइनल मुकाबले में ब्लैक टाइगर कटीन चैंपियन बना. प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला ब्लैक टाइगर कटीन व मिलन स्पोर्टिंग भालू के बीच खेला गया. 10 मिनट के इस मैच में दोनों ही टीमों के बीच कांटे का मुकाबला रहा. टाइ ब्रेकर के दौरान ब्लैक टाइगर कटीन ने मिलन स्पोर्टिंग भालू को 4-3 गोल से हराया. फाइनल मुकाबले का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाज सेवी बबलू महतो व रामनाथ महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. प्रतियोगिता में विजेता टीम को समाज सेवी बबलू महतो के हाथों 12000 रुपये देकर पुरस्कार दिया गया. जबकि उप टीम को 8000 का पुरस्कार दिया गया. इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही मुर्मू स्पोर्टिंग व चौथे स्थान पर रहे बम बम भोले कटिन टीम को 5-5 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में रामनाथ महतो, मंसाराम पावरी, निर्मल पावरी, ग्राम प्रधान अनिल महतो, बुलेट हेमब्रम, भक्तरंजन मुर्मू, रेवती टुडू, बुद्धेनाथ मुर्मू का महत्वपूर्ण योगदान रहा……….एवरेज इलेवन को हराकर लुपुंगडीह बना चैंपियन
बोड़ाम. पाथरडीह मैदान में आमझोर क्रिकेट टीम की ओर से मंगलवार को एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें बोड़ाम और नीमडीह प्रखंड की आठ टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच एवरेज इलेवन और लुपुंगडीह के बीच खेला गया. जिसमें एवरेज इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 2 ओवर में पांच विकेट पर 16 रन बनाये. जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी लुपुंगडीह क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज दिवाकर गोप की शानदार 16 रन की बदौलत 0.4 ओवर में ही 17 रन बनाकर टीम ने मैच जीत लिया. दिवाकर को फाइनल मैच का प्लेयर ऑफ द मैच और बबलू को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया. विजेता लुपुंगडीह टीम को 6000 रुपये और उपविजेता एवरेज इलेवन को 5000 रुपये देकर पहाड़पुर पंचायत के मुखिया अजब सिंह और वार्ड सदस्य प्रशांत सिंह के हाथों पुरस्कृत किया गया. मौके पर दलगोविंद, परमेश्वर, महेश, तपन, बबलू, अर्जुन, अश्विनी, मनोज, सुभाष, सूर्य, संजय, प्रभाकर, माणिक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है