Ghatshila News : मुसाबनी में फुटबॉल का महासंग्राम 24 जनवरी से, विजेता को मिलेंगे 10 लाख
- मुसाबनी वेलफेयर फुटबॉल स्टेडियम बैठक कर हुआ निर्णय, कॉपर ब्लास्टर एवं यूथ यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के 50 वर्ष पूरे होने पर होगा कार्यक्रम
मुसाबनी. मुसाबनी वेलफेयर फुटबॉल स्टेडियम में शुक्रवार को एक बैठक हुई. कॉपर ब्लास्टर एवं यूथ यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के 50 वर्ष पूरा होने पर टूर्नामेंट का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. टूर्नामेंट का आयोजक यूथ यूनाइटेड फुटबॉल क्लब और प्रेस क्लब मुसाबनी के तत्वावधान में होगा. इसे लेकर यूथ यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के पूर्व खिलाड़ी लक्ष्मण चंद्र बाग की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, झामुमो के केंद्रीय सदस्य कान्हु सामंत, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, अनूप ओड़िया, टीआरडीएस के फुटबॉल कोच चांद मार्डी, भोला गोप, मुसाबनी बाजार समिति के अध्यक्ष सरदार राजू सिंह आदि उपस्थित थे. 24 जनवरी से प्रतियोगिता शुरू होगी, जो एक माह तक चलेगी. इसके सफल संचालन के लिए कमेटी बनेगी. अगली बैठक 20 नवंबर को होगी. नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट रतन टाटा व परमाणु वैज्ञानिक होमी जहांगीर भाभा को समर्पित रहेगा. विजेता टीम को 10 लाख व उप विजेता टीम को 7 लाख, तीसरे स्थान के लिए 2 लाख व चौथे स्थान के लिए एक लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा.
फुटबॉल : आरआरआर एफसी की टीम बनी विजेता
घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत स्थित गुड़ाझोर गांव में बिरसा मुंडा की जंयती पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. झामुमो के घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम अपनी टीम के साथ शामिल हुए. प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मैच आरआरआर एफसी व मुन्ना एफसी के बीच खेला गया. इसमें आरआरआर एफसी की टीम विजेता बनी. विजेता टीम को नगद 15 हजार व उप विजेता टीम को नगद 10 हजार देकर पुरस्कृत किया गया. सेमीफाइनल में पराजित होने वाली दोनों टीमों को 5-5 हजार नगद देकर पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है