घाटशिला. घाटशिला के आसपास के क्षेत्रों में कई योजनाओं का काम चल रहा है और कई योजनाओं के काम पूरे कर लिये गये हैं. वर्ष 2025 में योजनाओं के काम संबंधित विभाग को हैंड ओवर होने की संभावना है. जानकारी के अनुसार, यहां लगभग 160 से 170 करोड़ की योजना का काम चल रहा है. फूलडुंगरी से झाटीझरना सड़क लगभग 135 करोड़ की लागत से ग्राम सभा तथा वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद काम हो रहा है. लगभग 2 करोड़ की लागत से बड़ाजुड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तामुकपाल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दीघा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बुरूडीह में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हैं. इन केंद्रों के उद्घाटन का इंतजार है. अनुमंडल अस्पताल में आधुनिक सुविधा से उपलब्ध है लगभग 40 लाख की लागत से बन रहे भवन का काम पूरा हो गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन सोरेन ने बताया कि चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विद्युतीकरण की स्वीकृति मिली है. अनुमंडल अस्पताल में बन रहे आधुनिक सुविधा से उपलब्ध पैथोलॉजी का काम पूरा हो चुका है. वर्ष 2025 में उद्घाटन होगा.
प्रखंड मुख्यालय में बन रहा विद्युत कार्यालय और चहारदीवारी
संवेदकों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय में लगभग एक करोड़ की लागत से विद्युत कार्यालय और चहारदीवारी काम काम चल रहा है. 87 लाख की लागत से प्रखंड मुख्यालय में बन रहे कोऑपरेटिव सोसाइटी का भवन का पूरा होगा. इसका भी उद्घाटन होगा. जेएसपी रिसोर्स सेंटर 19 लाख की लागत से बनकर तैयार है. जिसके उद्घाटन होने की संभावना है. पश्चिमी मऊभंडार में 42 लाख की लागत से पंचायत मंडप बन कर तैयार है. पंचायत को हैंड ओवर होगा. बासाडेरा में लगभग 85 लाख की लागत से पुलिया का निर्माण होने की संभावना है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन से लगभग ढाई करोड़ की लागत से बन रहे कोल्ड स्टोर का काम पूरा हुआ है. साढ़े 11 करोड़ की लागत से कीताडीह में बन रहे इको पार्क का काम 2025 में पूरा होने की उम्मीद है. काम तेजी से हो रहा है. संवेदकों ने बताया कि काम और तेजी से होता. बालू के कारण काम धीमी गति में हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है